Tuesday, September 30, 2025

Definition of Public Servant | जनसेवक की परिभाषा

More articles

जनसेवक की परिभाषा | जनसेवक का अर्थ
Definition of Public Servant | Meaning of Public Man | Jansevak Ki Paribhasha

“” जनसेवक “”

“” क्षेत्र या जनसमूह विशेष की आकांक्षानुरूप संकल्पबद्ध, अधीनस्थ व प्रतिबद्ध कार्यशैली ही जनसेवक का निर्माण करती है। “”

“” किसी जनसमूह के मानवीय दायित्व व अधिकार को स्वंय के आत्मसम्मान की आहुति देकर कर्त्तव्यपरायणता हेतु अग्रसर होना ही जनसेवक बनाती है। “”

सामान्य परिप्रेक्ष्य में –

वैसे “” ज “” से जीवनशैली
“” न “” नर एवं नारी
“” स “” से समर्पित
“” व “” से वजूद
“” क “” से कर्मयोग

“” जीवनशैली में नर एवं नारी को समर्पित वजूद के साथ कर्मयोग का पालन ही उसे जनसेवक कहलवाता है। “”

वैसे “‘ ज “‘ से जागरूक
“” न “” से निष्ठावान
“” स “” से सत्यनिष्ठ
“” व “” से वचनबद्ध
“” क “” से कर्त्तव्यनिष्ठ

“” जो जागरूक, निष्ठावान, सत्यनिष्ठ, वचनबद्ध व कर्त्तव्यनिष्ठ हो तो वह जनसेवक कहलाता है। “”

मानस के अंदाज में –

“” जनसमूह की अध्यक्षता के बावजूद उनके प्रति जवाबदेहिता रखते हुए गौरवपूर्ण कर्त्तव्य का निर्वहन करना उसे जनसेवक कहलवाता है। “”

“” जनसमूह की भावनाओं और दूरदर्शिता के गठजोड़ बनाते हुए कर्त्तव्यबोध का सत्यनिष्ठा से पालन करना ही उसे जनसेवक बनाता है। “”

“‘ जनसेवक किसी कार्य को जनहित में सिर्फ करने का नाम नहीं है अपितु यह जीवन को उनके प्रति सच्चे समर्पण को दर्शाने की संज्ञा भर है। “”

Definition of Public Servant | Meaning of Public Man | Jansevak Ki Paribhasha
जनसेवक की परिभाषा | जनसेवक का अर्थ

मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।

1 COMMENT

  1. सटीक व्याख्या 🙏👌🙏

    जो इंसान बनकर इंसानों की सेवा करें,
    वास्तव में वही एक सच्चा जनसेवक है।।

Leave a Reply to Sanjay Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest