Monday, September 25, 2023

Definition of Republic Day | संविधान दिवस की परिभाषा

More articles

संविधान दिवस की परिभाषा | गणतंत्र दिवस का अर्थ
Definition of Republic Day | Gantantra Diwas | Sanvidhan Diwas Ki Paribhasha

“” गणतंत्र / संविधान दिवस “”

“” नियमों व सिद्धांतों को समर्पित सर्वमान्य लिखित प्रस्ताव ही संविधान कहलाता है। “”
“” विधिवत शासन प्रक्रिया हेतु सैद्धांतिक नियमावली परिपत्र ही संविधान कहलाता है। “”
“” समय, क्षेत्र विशेष, सामाजिक रीतिरिवाजों व विचारधारा की परिपूर्णता  हेतु सर्व ऐच्छिक न्याय संहिता को ही संविधान कहते हैं। “”
वैसे मानस के अंदाज में –
“” स “” से समर्पण जहां सिर चढ़कर बोलता हो,
वहाँ लिखित ही नहीं मौखिक पर भी इंसान जान छिड़कता है ;
“” न् “” से न्याय संगत ढांचा  जहां जितना मजबूत, पारदर्शी व समानता के भाव से युक्त हो,
वहाँ सर्वधर्म समभाव व सर्वकल्याण सुनिश्चित रहता है ;
“” व “” से वचनबद्धता जहां ईमान से बढ़कर निभाई जाती हो,
वहाँ प्रेम नही समर्पण भी अपने हर बार नये आयाम लिखता रहता है ;
“” ध “” से धर्मपरायणता जहां कर्म व मानवीय मूल्यों को ही पूजती हो,
वहाँ धर्म का मतलब ही नैसर्गिक गुण होता है ;
“” न “” से नियमपरिपूर्ण परिपत्र जहां सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ दर्ज होता हो,
वहाँ प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त ही नजर आती है ;
“” वैसे समर्पण जहां न्याय संगत ढाँचे के साथ वचनबद्धता व धर्मपरायणता को लेकर खड़ा हो,
वहाँ नियमपरिपूर्ण परिपत्र ही संविधान कहलाता है। “”
“” दिवस “”
“” कार्य योजना को समर्पित वेलाओं भरा विशेष ही दिवस कहलाता है। “
“” रोजमर्रा से कुछ अलग करने की निर्धारित घड़ी के काल खण्ड को दिवस कहते हैं। “”
“”  समय चक्र पर कार्य परिणीति को अंकित करना ही उसको दिवस बनाता है। “”
“” द “” से दर्ज विशेष जहां कार्य प्राथमिकता में रहते हों,
वहाँ संचालन व क्रियान्वयन विधि बहुत ही आकर्षक नजर आती हैं ;
“” व “” से वन्दना / व्यवहार जहां कार्य की पूजा की तरह आते हों,
वहाँ निश्चित ही अवश्यम्भावी परिणाम निकलते हैं ;
“‘ स “” से सूरज वेला जहां दिन में कर्म ही वन्दना की परिचायक रहता हो,
वहाँ शुभ अशुभ कोई मायने नहीं रखता है ;
“‘ वैसे  व्यवहार / वन्दना जहां दर्ज विशेष सूरज वेला में घटित हों,
वहाँ उसे दिवस ही कहते हैं। “”
“” वैसे समर्पण जहां न्याय संगत ढाँचे के साथ वचनबद्धता व धर्मपरायणता को लेकर खड़ा हो,
वहाँ नियमपरिपूर्ण परिपत्र की वन्दना हेतु दर्ज विशेष सूरज वेला को ही संविधान दिवस कहते हैं।””
“” आजादी बिना नियम कायदे कानून के बेमानी और निरर्थक रहती है, अतः किसी भी क्षेत्र के लिए संविधान उस परिसर की आत्मा होती है।
संविधान दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं, “”
These valuable are views on Definition of Republic Day | Gantantra Diwas | Sanvidhan Diwas Ki Paribhasha
संविधान दिवस की परिभाषा | गणतंत्र दिवस का अर्थ
मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – समाज में शिक्षा, समानता व स्वावलंबन के प्रचार प्रसार में अपनी भूमिका निर्वहन करना।

7 COMMENTS

Subscribe
Notify of
guest
7 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Manas Shailja
Member
1 year ago

great thought

Pawan Kumar
Member
1 year ago

Good

Devender
Devender
7 months ago

Nice post for republic day

Last edited 7 months ago by Devender
Juneja juneja
Sandeep juneja
7 months ago

So nice ….

saurav Kumar
saurav
7 months ago

Beautifull Explained

Sanjay Nimiwal
Sanjay
7 months ago

सुन्दर व्याख्या 🙏👌🙏

हर किसी के हितों की रक्षा हो ऐसा विधान है,,,

सबको जोड़कर रखे ऐसा भारत का संविधान है ।।

Amar Pal Singh Brar
Amar Pal Singh Brar
7 months ago

Nice and vast explanation

Latest