“” संकल्प की परिभाषा “” या “” संकल्प का अर्थ “”
“” Definition of Resolution “” Or “” Meaning of Resolution “”
“” संकल्प “”
“” सैद्धांतिक दृष्टि से वचनबद्धता में कार्य की सम्पन्नता तक संघर्षरत रहने की प्रक्रिया ही संकल्प है । “”
“” अन्तःकरण द्वारा किया गया हठ जहां कार्य की पूर्णता का प्रयास उच्चतम स्तर पर विद्यमान हो संकल्प कहलाता है । ”
“” सहजता से वायदेनुसार अनवरत श्रेष्ठतम कर्मशीलता की प्रदर्शन शैली ही संकल्प कहलाती है। “”
वैसे “” स “” से संघर्ष जहां आदत में बना हो ,
वहां सफलता की ओर कदम बढ़ना स्वभाविक है ;
“” न् “” से न्याय / नियम बनाना जहां प्रवृत्ति में शामिल हो ,
वहां लक्ष्य स्वतः सिद्ध हो जाता है ;
“” क “” से क्रमबद्धता जहां कार्यव्यवहार की प्रधानता बनी हो ,
वहां कार्य की निपुणता में प्रश्नचिन्ह की सम्भावना क्षीण हो जाती है ;
“” ल “” से ललकार जहां अपने आप से हो ,
वहां काम करने का जज्बा कई गुणा बढ़ जाता है ;
“” प “” से प्रयास जहां नीयत में रचा बसा हो ,
वहां अथक परिश्रम बनना नियति बन जाती है ;
वैसे संघर्ष जहां नियम , क्रमबद्धता के साथ ललकार व अथक प्रयास में शामिल हो,
वहां उसे संकल्प कहा जाता है ।
“” संकल्प सरलता, सहजता से परिश्रम के उत्कृष्ट प्रदर्शन की एक श्रेष्ठतम सीढ़ी है। “”
मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।
आप एक एक शब्द को खोज कर फिर उसे पिरोके लिखते है सीधे अक्षरों में बोलूं तो उस का स्पष्ट अर्थ मिलता है