अधिकार की परिभाषा | अधिकार क्या है
Definition of Right | Meaning of Authority | Adhikar Ki Paribhasha
“” अधिकार “”
“” सुरक्षात्मक वचनबद्धता में दी गई विधिवत स्वतंत्रता ही अधिकार कहलाती है। “”
“” संवैधानिक व्यवस्था में बनाये गये विधान जो आपको आज़ादी से रूबरू करवाये वो अधिकार कहलाते हैं। “”
सामान्य परिप्रेक्ष्य में –
वैसे “” अ “” से अस्तित्व
“” ध”” से धर्म
“” क “” से कर्मक्षेत्र
“” र “” से रक्षण
“” अस्तित्व धर्म जब कर्मक्षेत्र का रक्षण करे तो वह अधिकार है। “”
वैसे “” अ “” से आदत
“” ध “” से धमक
“” क “” से कार्यनीति
“” र “” से रोपण
“” आदत जब धमक के साथ कार्यनीति का रोपण करे तो वह अधिकार है। “”
मानस की विचारधारा में –
“” अपने क्रियाकलापों को निभाने का निर्भीकता व निडरतापूर्वक पूर्ववत तय तरीका ही अधिकार कहलाता है। “”
“” दूसरों की आजादी में हनन किये बगैर मिले हुए कानून ही अधिकार कहलाते हैं। “‘
—- “” किसी के कार्यक्षेत्र में नियमानुसार जिंदगी जीने ढंग प्राप्त करना ही अधिकार कहलाता है। “” —–
“” अधिकार वैसे ही हैं जैसे परीक्षा देने के उपरांत में मिला परिणाम,
आपका परीक्षा परिणाम आपके भविष्य हेतु दिशा निर्धारण करता है ठीक वैसे ही;
आपके निभाये गये दायित्व व कर्त्तव्य ही आपके अधिकारों की सीमा रेखा तय करते हैं। “”
These valuable are views on Definition of Right | Meaning of Authority | Adhikar Ki Paribhasha
अधिकार की परिभाषा | अधिकार क्या है
मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – सामाजिक व्यवहारिकता को सरल , स्पष्ट व पारदर्शिता के साथ रखने में अपनी भूमिका निर्वहन करना।
Well explained
Nice 👌👌👌
जहाँ अपनापन है…
वहीं अधिकार है ।।।
लोग अपने अधिकारों की बात तो करते है परंतु अपने कर्तव्यों को निभाना भूल जाते है।