Saturday, March 25, 2023

Definition or Meaning of Smart / होशियार की परिभाषा

More articles

Definition or Meaning of Smart / होशियार की परिभाषा

“” होशियार 【SMART】 “”

“” आचार विचार से जीवन को प्रगतिशीलता का द्योतक बनाना ही स्मार्ट / होशियार कहलाता है।””

“” वह व्यक्ति जो आधुनिकता के साथ समय समय पर वास्तविकता को भी तरजीह दे उसे स्मार्ट / होशियार कहते हैं। “”

Scientific – वैज्ञानिक

“” वैज्ञानिक वही जो मानवीय जीवन को सरल, सुखद बनाने के साथ प्रकृति के अनुरूप विकसित करने का प्रयास करे। “”

Motivator – प्रेरक

“” जो जीवन में संघर्ष से सफलता व उपलब्धियां प्राप्त करने पर जोर दे वही प्रेरक कहलाता है। “”

Adventurous – साहसी

“” कठिनाइयों को किनारे करते हुए नई इबारत लिखना ही हर किसी को साहसी बनाता है।””

Realistic – यथार्थवादी

“” यथार्थवादी सोच अपको जीवन की वास्तविकता से रूबरू ही नहीं करवाता बल्कि उसे कुछ नये के लिये प्रोत्साहित भी करता है। “”

Time Oriented – समयोन्मुखी

“” समयोन्मुखी समय की कीमत ही नहीं जानता अपितु समय की नजाकत से भी परिचित रहता है। “”

“” वैसे जो वैज्ञानिक, प्रेरक, साहसी, यथार्थवादी के साथ समयोन्मुखी भी हो वही स्मार्ट / होशियार कहलाता है। “”

मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – सामाज में शिक्षा, समानता व स्वावलंबन के प्रचार प्रसार में अपनी भूमिका निर्वहन करना।

1 COMMENT

guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Manas Shailja
Member
1 year ago

great thought

Latest