“” होशियारी 【 SMARTNESS 】 “”
“” आधुनिकता के साथ धरातलीय जीवन शैली का अंदाज ही स्मार्टनेस / होशियारी कहलाती है। “”
“” विचारों के साथ आचरण में भी व्यवहारिकता की झलक प्रस्तुत करने की अदा ही स्मार्टनैस / होशियारी कहलाती है।””
“” सैद्धान्तिक होने के साथ साथ जमीनी हकीकत से जुड़ा जीवन जीने का तौर तरीका ही स्मार्टनैस / होशियारी कहलाता है।””
वैसे मानस के अंदाज में –
Scientific Method – वैज्ञानिकता
“” वैज्ञानिकता विचारों में झलकती है तो आधारहीन तथ्य नदारद हो जाते हैं ।””
Motivation – प्रेरणादायक
“” प्रेरणादायी विचार एक बार तो अधमरे में भी जान फूंकने का काम करती है।””
Adventure- साहस
“” साहस बार बार कुछ नया कर गुजरने को प्रेरित करता है।””
Reality – यथार्य
“” यथार्थ हमेशा जमीनी हकीकत के साथ साथ व्यवहारिकता के नजदीक भी बनाये रखता है। “”
Timeliness – समयबद्धता
“” समयबद्धता समय की कीमत ही नहीं अपितु समय के बलवान होने से परिचय करवाती है।””
Negotiations Art – बातचीत कला
“” बातचीत करने की कला व्यापार ही नहीं व्यवहार के साथ नुकसान को व्यवस्थित कर फायदा बनाती है। “”
Entrepreneurship – उद्यमशीलता
“” उद्यमशीलता मानवीय जीवन शैली की सर्वश्रेष्ठ कौशल है।””
Self reliance – स्वावलंबन
“” स्वावलंबन एक जरूरत नहीं अपितु खुद पर गौरवान्वित होने एक संस्कार है। “””
Seriousness – गम्भीरता
“” गम्भीरता सभी आदतों के प्रति जागरूकता दिखाने की एक कवायद भर है। “”
“” वैसे जो विचारधारा में वैज्ञानिकता, प्रेरणा, साहस, यथार्थ, समयबद्धता के साथ साथ बातचीत की कला, उद्यमशीलता, स्वावलंबन, गम्भीरता बनाये रखे उसे होशियारी / स्मार्टनेस कहते हैं। “”
मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – सामाज में शिक्षा, समानता व स्वावलंबन के प्रचार प्रसार में अपनी भूमिका निर्वहन करना।
so nice explain