मुस्कान की परिभाषा | मुस्कान का अर्थ
Definition of Smile | Meaning of Smile | Muskan Ki Paribhasha
| मुस्कान मासूमियत की पहचान |
मुस्कान भी क्या गजब ही होती है ,
चेहरे पर वो जब फबती है ;
सत्यपथ पर गैरों व दुश्मनों को दोस्त ,
कुटिलता में इंसान को हैवान भी बनाती है ;
ये अंदाज ऐ बयाँ का बेहतरीन हुनर जब बनती है ,
इश्किया दर्द में भी होठों पर अजीब सकूँ दिखाती है ;
बेजुबान की आवाज बनती है ,
तो कभी बहरों के कान भी बनती है ;
मुस्कान में जब “”म”” से मासूमियत देखते हैं ,
मृदुल हृदय से बिन कहे सब काम करवाती है ;
“”स्”” से सज्जनता चरितार्थ होती है ,
सहज भाव के साथ रिश्तों में अपनत्व की गहरी जड़ें बनाती है ;
“”क”” से कुटिलता भी विद्यमान रहती है ,
मनमोहक भावों से सदैव छलने का प्रयास भी करवाती है ;
“”न”” से नटखटपन भी जब झलकता है ,
नोटंकी भी कई बार दुनिया का दिल जीत जाती है ;
मासूमियत, सज्जनता, कुटिलता व नटखटपन एक साथ जब होता है ,
तो एक भाव में समाहित हो मुस्कान बन जाती है ;
एक तरफ शिकार अपना सब कुछ लुटवाना सहर्ष स्वीकार करता है ,
कभी शिकारी भी प्रेमाभिव्यक्ति में सर्वस्व न्यौछावर को तैयार रहता है ;
These valuable are views on Definition of Smile | Meaning of Smile | Muskan Ki Paribhasha
मुस्कान की परिभाषा | मुस्कान का अर्थ
मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – समाज में शिक्षा, समानता व स्वावलंबन के प्रचार प्रसार में अपनी भूमिका निर्वहन करना।
Nice presentation
Bahut khub bhai sahab muskan really m hoti hi aise h
बहुत बहुत आभार
Real store.sir
मुस्कान से जग जीता जा सकता है । मुस्कान से किसी को ठगा जा सकता है । बड़ी ही खतरनाक मगर मासूम होती है ये मुस्कान । हर बार की तरह इस बार भी लेखनी का जादू बिखेरते हुए बहुत सही विश्लेषण किया मुस्कान का ।
So intellectual views
Nice Ji