Friday, January 24, 2025

Definition of Student | विद्यार्थी की परिभाषा

More articles

विद्यार्थी की परिभाषा | विद्यार्थी क्या है
Definition of Student | Meaning of Scholar | Vidyarthi Ki Paribhasha

“” विद्यार्थी “”
विद्या + अर्थी
यानि विद्या का जिज्ञासु
दूसरे शब्दों में –
विद्या की चाह रखने वाला

“” विद्वत्ता का यथार्थ में प्रयोग करने की चाह हेतु प्रयासरत क्षमता ही विद्यार्थी है।””

वैसे “” व “” से विद्वत्ता जहां पाना जीवन की सर्वोच्च पराकाष्ठा में शामिल हो,
वहाँ विद्ववान बनने की प्रक्रिया में आदर्श मानवीय मूल्यों की स्थापना स्वभाविक होती है ;
“” द “” से दक्षता जहां पाने लिए खून पसीने में फर्क नगण्य हो जाये,
वहाँ शोहरत ही नहीं शालीनता के साथ व्यक्तित्व का निर्माण होता है ;

“” य “” से यथार्थ जहां विचारधारा का प्रमुख अंग बन जाये,
वहाँ धरातलीय अनुभव के साथ संघर्ष को यश बदलने में वक्त नहीं लेता ;
“” र्”” से रण जहां किसी तार्किक उद्देश्य को हासिल करने के लिए छेड़ा जाये तो,
वहाँ संघर्षपूर्ण जीत के साथ निज क्षमताओं में वृद्धि होना भी लाजमी है;

“” थ “‘ से थलपति जहां किसी क्षेत्र विशेष का बनना होता है,
वहाँ विचारों की परिपक्वता के साथ कुशल नेतृत्व का होना भी अवश्यम्भावी होता है ;
वैसे “” विद्वत्ता, दक्षता जहां यथार्थ के साथ रण में उतरती है,
वहाँ थलपति बनाना ही विद्यार्थी कहलाता है। “”

मानस पंथ के अनुसार –

“” ज्ञान पिपासा को धरातलीय व अनुशासनात्मक पद्वति द्वारा सिद्ध स्वरूप में लाना वाला ही विद्यार्थी कहलाता है। “”

विद्यार्थी बनना बनना बड़ी बात नहीं है परंतु विद्यार्थी बने रहना आपकी उत्सुकता, ज्ञान की पिपासा और सृजनात्मकता को दर्शाता है।

These valuable are views on Definition of Student | Meaning of Scholar | Vidyarthi Ki Paribhasha
विद्यार्थी की परिभाषा | विद्यार्थी क्या है

मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – जीवन के हर पड़ाव पर विद्यार्थी के साथ सहज, स्पष्ट व कठोर अनुशासनात्मक शैली को आचरण में लाने हेतु प्रयासरत रहना।

3 COMMENTS

Subscribe
Notify of
guest
3 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Amar Pal Singh Brar
Amar Pal Singh Brar
2 years ago

अति सुन्दर

Sanjay Nimiwal
Sanjay
2 years ago

सुन्दर व्याख्या 🙏🙏

विद्यार्थी ….

वैसे तो जिन्दगी भर सीखने का सिलसिला चलता है ,

But student life is a golden period of life.

Girish patel
Girish patel
1 year ago


Latest