“” विद्यार्थी की परिभाषा ”” या “‘ विद्यार्थी क्या है “”
“” Definition of Student “” Or “” Meaning of Scholar “”
“” विद्यार्थी “”
विद्या + अर्थी
यानि विद्या का जिज्ञासु
दूसरे शब्दों में –
विद्या की चाह रखने वाला
“” विद्वत्ता का यथार्थ में प्रयोग करने की चाह हेतु प्रयासरत क्षमता ही विद्यार्थी है।””
वैसे “” व “” से विद्वत्ता जहां पाना जीवन की सर्वोच्च पराकाष्ठा में शामिल हो,
वहाँ विद्ववान बनने की प्रक्रिया में आदर्श मानवीय मूल्यों की स्थापना स्वभाविक होती है ;
“” द “” से दक्षता जहां पाने लिए खून पसीने में फर्क नगण्य हो जाये,
वहाँ शोहरत ही नहीं शालीनता के साथ व्यक्तित्व का निर्माण होता है ;
“” य “” से यथार्थ जहां विचारधारा का प्रमुख अंग बन जाये,
वहाँ धरातलीय अनुभव के साथ संघर्ष को यश बदलने में वक्त नहीं लेता ;
“” र्”” से रण जहां किसी तार्किक उद्देश्य को हासिल करने के लिए छेड़ा जाये तो,
वहाँ संघर्षपूर्ण जीत के साथ निज क्षमताओं में वृद्धि होना भी लाजमी है;
“” थ “‘ से थलपति जहां किसी क्षेत्र विशेष का बनना होता है,
वहाँ विचारों की परिपक्वता के साथ कुशल नेतृत्व का होना भी अवश्यम्भावी होता है ;
वैसे “” विद्वत्ता, दक्षता जहां यथार्थ के साथ रण में उतरती है,
वहाँ थलपति बनाना ही विद्यार्थी कहलाता है। “”
मानस पंथ के अनुसार –
“” ज्ञान पिपासा को धरातलीय व अनुशासनात्मक पद्वति द्वारा सिद्ध स्वरूप में लाना वाला ही विद्यार्थी कहलाता है। “”
मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – जीवन के हर पड़ाव पर विद्यार्थी के साथ सहज, स्पष्ट व कठोर अनुशासनात्मक शैली को आचरण में लाने हेतु प्रयासरत रहना।
अति सुन्दर
सुन्दर व्याख्या 🙏🙏
विद्यार्थी ….
वैसे तो जिन्दगी भर सीखने का सिलसिला चलता है ,
But student life is a golden period of life.