Tuesday, September 30, 2025

Definition of Unilateral | एकतरफ़ा की परिभाषा

More articles

एकतरफ़ा की परिभाषा | एकतरफ़ा का अर्थ
Definition of Unilateral | Meaning of One-sided | Ek Tarfa Ki Paribhasha

“” एकतरफ़ा “”

“” दूसरे विकल्प की जानबूझकर अनभिज्ञता दर्शाना एकतरफ़ा कहलाता है। “”

“” अन्य पक्ष की अनदेखी करना भी तो एकतरफ़ा कहलाता है। “”

वैसे “” ए “” से एकल
“” क “” से क्रमांक
“” त “” से तरीकेयुक्त
“” र “” से रस्म
“” फ़ “” से फ़लादेश

“” एकल क्रमांक जहां तरीकेयुक्त रस्म फ़लादेश भी हो तो वह एकतरफ़ा कहलाता है। “

वैसे “” एक “” से एकांतिक
“” तरफ़ा”” से इशारा

“” एकान्तिक इशारा दर्ज करवाना एकतरफ़ा कहलाता है। “”

सामान्य परिप्रेक्ष्य में –

“” अन्य को दरकिनार कर किसी विशेष को महत्व देना एकतरफ़ा कहलाता है। “”

“” सब में से किसी पक्ष को विशेषाधिकार से नवाज़ देना भी तो एकतरफ़ा ही कहलाता है। “‘

“” एकतरफ़ा पहलू को जानना और निर्णय देना ही,
दूसरे पक्ष पर की गई क्रूरता ही दर्शाती है। “”

These valuable are views on Definition of Unilateral | Meaning of One-sided | Ek Tarfa Ki Paribhasha
एकतरफ़ा की परिभाषा | एकतरफ़ा का अर्थ

मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।

2 COMMENTS

  1. सुन्दर व्याख्या 🙏🙏

    दुआ में कमी रह गई थी शायद कहीं…

    तभी तो एक तरफा एहसास ही जिन्दा रहा।।।

  2. बहुत बढ़िया👌

    लेकिन कई बार असामान्य परिस्थितियों में एकपक्षीय दृष्टिकोण की भी महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है।

Leave a Reply to Sanjay Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest