शादी की परिभाषा | शादी क्या है
Definition of Wedding | Meaning of Marriage | Shadi Ki Paribhasha
“” शादी “”
“” जब दो प्राणियों द्वारा गृहस्थ जीवन जीने के लिये कृतसंकल्पित होते हुए सामाजिक प्रकिया 【रीतिरिवाज 】 निभाना ही शादी है। “”
“” मर्यादित दाम्पत्य जीवन जीने के लिए वैधानिक प्रक्रिया के प्रति जवाबदेहिता दर्ज करना भी शादी है। “”
सामान्य परिप्रेक्ष्य में –
वैसे “” श “” से शालीनतापूर्वक शर्मोहया
“” द “” से दानापानी
“” शालीनतापूर्वक शर्मोहया के साथ दानापानी जहां साझा करने की परम्परा ही शादी है। “”
वैसे “” श “” से शर्तानुसार
“” द “” से दाम्पत्य जीवन
“” शर्तानुसार दाम्पत्य जीवन जीने का अनुबंध ही शादी है। “”
मानस की विचारधारा में –
“” अंतर्मुखी व बहिर्मुखी व्यक्तित्व को साझा करते हुए एक दूसरे के प्रति समर्पण में घर परिवार की जिम्मेदारी उठाना ही शादी है। “‘
“‘ कानूनी प्रक्रिया के तहत दो प्राणियों का मिलन का उद्देश्य एक परिवार बनाने में निहित हो तो वह शादी है। “”
“” शादी दो जिस्मों के बीच एकीकार होने भर का परम्परागत विधान है । “”
—– “” दैहिक के साथ आत्मीयता के सम्बंध व एक दूजे के पूरक बनने हेतु संकल्पबद्ध होना ही शादी है। “” —–
These valuable are views on Definition of Wedding | Meaning of Marriage | Shadi Ki Paribhasha
शादी की परिभाषा | शादी क्या है
मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – सामाजिक व्यवहारिकता को सरल , स्पष्ट व पारदर्शिता के साथ रखने में अपनी भूमिका निर्वहन करना।
यथार्थ
शादी वास्तव में वह डोर है जो दैहिक सबंधों से आत्मा के सबंधों की ऊंचाई की ओर ले जाती है।
🙏🙏🙏
शादी एक ऐसा सपनों का श्रंगार है
जिसमे दो दिल मिले, दो वंश मिले
तथा जिसमे दो परिवारों ने साथ चलना
स्वीकार किया हो ।।💞💞💞💞💞