Thursday, December 19, 2024

Definition of Wisdom | बुद्धि की परिभाषा

More articles

बुद्धि की परिभाषा | बुद्धि क्या है
Definition of Wisdom | Meaning of Intelligence | Buddhi Ki Paribhasha

“” बुद्धि “”

सामान्य परिप्रेक्ष्य में –

“” मार्मिक भावनाओं, कुटिलता की सोच एवं तर्कसंगत विचार शक्ति का गठजोड़ ही बुद्धि कहलाती है। “‘

वैसे “” ब “” से बारम्बार तर्कयुक्ति
“” ध् “” से धैर्य
“” द “” से दृष्टिगोचर होना

“” बारम्बार तर्कयुक्ति जब धैर्य के साथ दृष्टिगोचर होने लगे तो वह बुद्धि है। “”

वैसे “” ब “” से बहिर्मुखी व अंतर्मुखी विचारशीलता
“” ध् “” से धारणा
“” द “” से दृष्टांत होना

“”” बहिर्मुखी व अंतर्मुखी विचारशीलता की धारणा दृष्टांत होने लगे तो वह बुद्धि है। “”

वैसे “” ब “” से बल में तर्कशक्ति
“” ध् “” से धीरजता
“” द “” से दांवपेच को दर्जा

“” बल में तर्कशक्ति जब धीरजता के साथ दांवपेच को दर्जा दे तो वह बुद्धि कहलाती है। “”

मानस की विचारधारा में –

“” विचारों की तार्किकता जब हितों के संदर्भ में गढ़ी जाये तो वह बुद्धि कहलाती है। “”

“” व्यक्तित्व को निखारने व निर्माण करने की कुशाग्रता, सजगता व नीति निर्धारक केंद्र ही बुद्धि है। “”

“” लक्ष्य के निर्धारण, प्राप्ति के लिए संघर्ष का चुनाव व इस सफ़र के परिणाम का आंकलन हेतु तर्कशीलता का निर्देशन प्रक्रिया ही बुद्धि कहलाती है। “”

These valuable are views on Definition of Wisdom | Meaning of Intelligence | Buddhi Ki Paribhasha
बुद्धि की परिभाषा | बुद्धि क्या है

मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – सामाजिक व्यवहारिकता को सरल , स्पष्ट व पारदर्शिता के साथ रखने में अपनी भूमिका निर्वहन करना।

1 COMMENT

Subscribe
Notify of
guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Sanjay Nimiwal
Sanjay
2 years ago

सुन्दर व्याख्या 🙏👌👌🙏

किसी भी परिस्थिति से सीखना व ज्ञान अर्जन करना ।

Latest