शब्द की परिभाषा | शब्द क्या है
Definition of Word | Meaning of Note | Shabd Ki Paribhasha
“” शब्द “”
“” भाव अभिव्यक्ति की पूर्णता में समर्पित सार्थक घटक ही शब्द कहलाता है। “”
“” वाक्य की अंतिम अर्थपूर्ण इकाई जो वार्ता को पूर्णता प्रदान करे तो वह शब्द है। “”
“” लेखन को विचारयुक्त व सार्थक बंनाने हेतु वाक्यांश ही शब्द है। “”
सामान्य परिप्रेक्ष्य में –
वैसे “” श “” से शुरुआती
“” ब् “” से बात
“” द “” से दक्षता
“” शुरुआती बात की दक्षता बिना शब्द के सम्भव ही नहीं। “”
मानस की विचारधारा में –
“” विचारों को धरातल पर रखने का माध्यम शब्द ही है। “”
“” घटना या कालखंड वर्णन जिस सरल शैली में व्यक्त किया जाता है उसे शब्द कहते हैं। “‘
—- “” शब्दों के संसार के बिना जीवन की कल्पना निष्प्राण व आधारहीन । “” —-
These valuable are views on Definition of Word | Meaning of Note | Shabd Ki Paribhasha.
शब्द की परिभाषा | शब्द क्या है
मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – सामाजिक व्यवहारिकता को सरल , स्पष्ट व पारदर्शिता के साथ रखने में अपनी भूमिका निर्वहन करना।
सटीक व्याख्या 👌🙏
शब्द मुफ्त में मिलते हैं,
उनके चयन पर निर्भर करता है…
कि
हमे उनकी कीमत मिलेगी या चुकानी पड़ेगी।।।
शब्द बच्चों की तरह नासमझ और मासूम होते हैं जिन्हें भावो में पिरोना पड़ता है, एहसासों में संजोना पड़ता है, एक अक्षर के हरे हेरफेर में पूरी रचना को आंख भीगोना पड़ता है, शब्द और बच्चे एक से ही हैं श्रेष्ठ कृति के लिए दोनों को पालना पड़ता है , समय निकालकर संभालना पड़ता है, तब जाकर एक अदद इंसान की तरह एक मुकम्मल रचना तैयार होती है। वो शब्द ही है जो बाण भी बन सकते है तो वही शब्द मरहम का भी काम करते है।
शब्द बाणों से भी घातक होते है इन्हें
मुखकमान से सोच समझकर ही निकालना चाहिए।
शानदार लेखन ।।