Tuesday, September 30, 2025

Happy Radha Krishana | एक वन्दना

More articles

Happy Radha Krishana | एक वन्दना | Ek Vandana

“” “” राधा कृष्ण “” एक वन्दना “” या
“” राधा कृष्ण एक सर्वेश्वर मनमोहक युगल की छवि “” या फिर
“” स्वच्छंद, उन्मुक्त और व्यभिचार को ढ़कने का एक सामाजिक पाखण्ड “”

—– xx ——- xxx ——-

“” कृष्ण का जन्म देवकी व वासुदेव के सात नन्हें शिशुओं की जबरन मौत होने देने की विवशता के उपरांत एक बालिका की हत्या पर स्वीकारोक्ति के बदले में मिला जीवन दान या फिर जीवन लीला एक ईश्वर की। “”

“” अर्ध रात्रि में बंदीगृह में जन्म के उपरांत बेड़ियों का खुलना , उफनती नदी को पार करके वृंदावन में नन्द के घर यशोदा की गोद का आलिंगन “” एक लीला “” ही तो है। “”

“” धर्म चक्र स्थापित करने के अनेकों पापियों, राक्षसों व अधर्मियों को मृत्युदंड जिसमें कालिया, कालनेमि, ताड़का, शिशुपाल , पौण्ड्रक, कंस का वध व महाभारत का युद्ध प्रमुख था। “”

★★ प्रेम की मधुरता , सौम्यता व शालीनता को परिलक्षित करता कन्हैया का बाल स्वरूप सबके लिए मनमोहक व आनन्द विभोर करने वाला रहा है।

“” निर्विवाद रूप से राधा को उनकी एक छाया या बाल सखा ही मान लिया जाये तो वह प्रेम, समर्पण , आत्मीयता व भक्ति की एक सर्वोच्च प्रतिमूर्ति बनी। “”

★★ आज के दौर में महिला मित्र तो सबको चाहिए पर अपनी बहिन, बेटी या पत्नी किसी और की सखी नहीं बन सकती।

“” क्योंकि जब तक एक महिला को उपभोग की वस्तु या कामवासना पूर्ति माध्यम से ऊपर उठकर सम्मान का दर्जा नहीं दिया जायेगा तब तक हम सिर्फ राधे कृष्ण तो कहेंगे पर राधा हमारे घर से हो यह कल्पना से बाहर की ही बात रहेगी। “”

“” राधा कृष्ण “” एक जन मानस वन्दना स्वर ही मात्र रहेगा पर कभी यथार्थ में नहीं होगा। “”

Happy Radha Krishana | एक वन्दना | Ek Vandana

मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – ऐतिहासिक सामाजिक उत्पीड़न को व्यवहारिकता के साथ रखने में अपनी भूमिका निर्वहन करना।

3 COMMENTS

  1. एक अच्छा रिश्ता

    इस मस्त हवा की

    तरह होना चाहिए,,

    खामोश,

    मगर हमेशा आस-पास।।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest