Tuesday, September 30, 2025

Meaning of Beadbi | बेअदबी की परिभाषा

More articles

बेअदबी की परिभाषा | बेअदबी का अर्थ
Definition of Bad Manners | Meaning of Beadbi | Beadbi Ki Paribhasha
“” बेअदबी या ज़लालत भरी करतूत पर पर्दे की कोशिश “” या फिर
“” गुरूओं, आराध्यों के प्रति दिखावटी / पाखण्डी सोव का फूहड़ प्रदर्शन “”
अदब शब्द उर्दू भाषा में —
“” बेहतरीन मुताखिब होने के लिए शर्मो हया का चाल चलन में लाज़मी शामिल होना ही अदब कहलाता है। “”
“” पेश होने में तहजीब के साथ लियाकत व जज्बात भी ऐहतराम से बजा फ़रमाये तो वह अदब कहलाता है। “”
सरल शब्दों में –
“” अपने से बड़ों को सम्मान व आदर से सब जब नवाजा जाये तो इसे अदब कहते हैं। “”
“” शालीनता के साथ शिष्टाचार पूर्वक आचरण करना ही अदब कहलाता है। “”
—– x ——– x ——— x ————
“” हर बन्दा अपने खुदा या रसूल या आराध्य के सम्मुख हो अपने गुनाहों का जब इक़रार कर और अपने दामन में खुशियाँ भरने की दुआ करता है तो वहाँ अदब से ही पेश आता है। “”
“” जब इंसान जियारत / प्रार्थना / इबादत में दुआ के बदले हर गुनाह से तौबा फ़रमाता है तो
उसके असूल, सिद्धांत व नियम को कभी जीवन में नहीं तोड़ने की कसम खाता है तो वहाँ पर भी वह अदब ही है। “”
★★★ “” असल में रसूल के असूलों की धृष्टता , गुस्ताखी , बदतमीजी या निंदा भी जब करते हैं तो वह बेअदबी कहलाती है। “” ★★★
“” बेअदबी गुणों, सिद्धान्तों व आदर्शो को जानने व मानने वाला ही कर सकता है दूसरा कोई और नहीं। “”
★★★ “” क्योंकि अनजान, मूर्ख ,पशु
तो अधर्मी हो ही नहीं सकते।
बचे जो शरारती या आस्था से रहित उनमें करुणा, विश्वास व सत्संग से श्रद्धा उत्पन्न करने का प्रयास ही संतत्व भी है और गुरूओं के प्रति सच्चा समर्पण भी। “” ★★★
आम धारणाओं व मिथकों को तोड़ते हुए निडरतापूर्वक तार्किक व्याख्या,
These valuable are views on Definition of Bad Manners | Meaning of Beadbi | Beadbi Ki Paribhasha
बेअदबी की परिभाषा | बेअदबी का अर्थ
मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – सामाजिक व्यवहारिकता को सरल , स्पष्ट व पारदर्शिता के साथ रखने में अपनी भूमिका निर्वहन करना।

3 COMMENTS

  1. शानदार 👌👌

    जिसे मैने अपना माना,

    आज उसने …..

    बङी बेअदबी से सच बोला,,,

    इससे बेहतर तो वो झूठे ही सही थे।।।

Leave a Reply to Shailja Manas Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest