Saturday, July 27, 2024

Meaning of Education | शिक्षा की परिभाषा

More articles

शिक्षा की परिभाषा | शिक्षा का अर्थ
Meaning of Education | Definition of Education | Shiksha Ki Paribhasha

| शिक्षा |

“” अस्पष्टता व कल्पनीय को सरलता से समझ में लानी की कला ही शिक्षा है। “”

“” अंदाजे से वास्तविकता में आंकलन करने की विधि शिक्षा है । “”

“” स्वावलंबन की ओर मार्ग प्रशस्तीकरण ही शिक्षा कहलाती है। “”

वैसे “” श “” से शिष्टता जहां जीवन की परम्परा बने ,
वहाँ सभ्यता, सौम्यता व सज्जनता का वास होना अवश्यम्भावी है ;
“” क्ष “” से क्षमादान जहां पुरुषार्थ में उच्चतम कोटि पर रखा जाता हो ,
वहाँ करूणा, प्रेम व सहयोग व्यवहार में आना लाज़मी है ;

“” वैसे शिष्टता स्वावलंबन के साथ जहां वास करती हो,
वहाँ क्षमादान स्वभाव व संस्कार को हिस्सा बना जाये वह शिक्षा है। “”

“”अक्षर ज्ञान साक्षर बनाता है,
स्वावलंबन व सामर्थ्यता में भी शिष्टाचार व शालीनतापूर्वक आचरण शिक्षित बनाता है। “”

“” कार्य की दक्षता में गौरवान्वित या अभिमान की वजह ही शिक्षा है। “

“” आओ घर अलख जगायें ,
हर घर आँगन शिक्षादीप प्रज्वलित करने में हाथ बढ़ायें ;
यही “” मानस की विचारशक्ति भी है और समाज की जरूरत भी। “”

These valuable are views on Definition of Education | Meaning of Education | Shiksha Ki Paribhasha
शिक्षा की परिभाषा | शिक्षा का अर्थ

मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest