Friday, March 31, 2023

“” शिक्षा की परिभाषा “” या “” शिक्षा का अर्थ “”

More articles

“” शिक्षा की परिभाषा “” या “” शिक्षा का अर्थ “”
“” Definition of Education “” Or “” Meaning of Education “”

“” शिक्षा “”

“” अस्पष्टता व कल्पनीय को सरलता से समझ में लानी की कला ही शिक्षा है। “”

“” अंदाजे से वास्तविकता में आंकलन करने की विधि शिक्षा है । “”

“” स्वावलंबन की ओर मार्ग प्रशस्तीकरण ही शिक्षा कहलाती है। “”

“” कार्य की दक्षता में गौरवान्वित या अभिमान की वजह ही शिक्षा है। “

वैसे “” श “” से शिष्टता जहां जीवन की परम्परा बने ,
वहाँ सभ्यता, सौम्यता व सज्जनता का वास होना अवश्यम्भावी है ;
“” क्ष “” से क्षमादान जहां पुरुषार्थ में उच्चतम कोटि पर रखा जाता हो ,
वहाँ करूणा, प्रेम व सहयोग व्यवहार में आना लाज़मी है ;

“” वैसे शिष्टता स्वावलंबन के साथ जहां वास करती हो,
वहाँ क्षमादान स्वभाव व संस्कार को हिस्सा बना जाये वह शिक्षा है। “”

“”अक्षर ज्ञान साक्षर बनाता है,
स्वावलंबन व सामर्थ्यता में भी शिष्टाचार व शालीनतापूर्वक आचरण शिक्षित बनाता है। “”

“” आओ घर अलख जगायें ,
हर घर आँगन शिक्षादीप प्रज्वलित करने में हाथ बढ़ायें ;
यही “” मानस की विचारशक्ति भी है और समाज की जरूरत भी। “”

मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest