Tuesday, September 30, 2025

Meaning of Live in Relationship | लिव इन का मतलब

More articles

लिव इन रिलेशनशिप का अर्थ | लिव इन का मतलब
Meaning of Live in Relationship | Definition of Live in | Live in Ka Matlab

| Live in |

Live in Relationship

~ एक सामाजिक विध्वंस का प्रतीक या फिर आकर्षक जीवन शैली

~ गैर सांस्कृतिक यौवन सम्बन्धों की अनाधिकृत स्वीकृति का जरिया
या फिर फूहड़ता की सनक को पूर्ति करता एक माध्यम

~ अल्हड़ जीवन शैली को समर्पित पागलपंथी
या फिर सामाजिक ताने बाने का विध्वंसक कारक बना आचरण

~ दो प्रेमियों के निर्बाध मिलन की राह
या फिर गिरती संस्कृति की द्योतक

~ अनैतिक सम्बन्धों को जायज बनाने का तरीका
या फिर मानवीय विक्षिप्तता को परिलक्षित करती अवधारणा

~ पाश्चात्य संस्कृति की कुंठित मानसिकता झलकाती परिपाटी
या फिर वैहशीपन व हवश की पूर्ति करती एक डगर

~ गिरती संस्कृति में मानवीय संवेदनाओं की उपज
या फिर बन्धनमुक्त जीवन को चरितार्थ करती दुष्ट मनोवृत्ति

~ विकसित समाज की बिगड़ती तस्वीर
या फिर स्वतंत्रता की आड़ में स्वच्छंदता का उन्माद

~ सामाजिक रिश्तों में पनपी नीरसता की भरपाई
या फिर नाजायज़ सम्बंधों की सिर चढ़कर बोलने वाली विकृति

~ आज के दौर को सँजोती नई सोच
या फिर ख़ालीपन को पूरी करती एक कवायद

~ मैं की प्रधानता को सिद्ध करती ख़ब्त
या फिर जोड़े द्वारा ठसक की चाह को पूरी करती अभिव्यक्ति

~ आपसी जरूरत व सहयोग में उपजी स्वार्थ की पगडण्डी
या फिर लम्बी पारी से पहले ट्रायल मैच का दुराग्रह

~ भरोसे को परखती अनुचित जिद की परिणीति
या फिर धोखे व अविश्वास की आशंका में विक्षिप्त मानसिकता पर सवार आकर्षण की रणनीति

“” ऐसे बहुत सी उपमाओं की झलक दिखाती जिंदगी जिसे हम कहते हैं Live in Relationship “”

These Valuable are views on the Meaning of Live in Relationship | Definition of Live in | Live in Ka Arth
लिव इन रिलेशनशिप का अर्थ | लिव इन का मतलब

मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना

2 COMMENTS

  1. बहुत सुन्दर 🙏👌🙏

    रिश्ते होते है जीवन में,
    साथ निभाने के लिए।
    ना कि इनसे बेफिजूल,
    उम्मीदें लगाने के लिए।।

  2. रिश्तों नीव शर्तों से नही, विश्वास से मजबूत होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest