Friday, December 27, 2024

Meaning of Mechanic | मेहनत का अद्वितीय स्वरूप या फिर कामगार

More articles

कामगार की परिभाषा | कामगार का अर्थ
Meaning of Mechanic | Definition of Mechanic | Kamgar Ki Paribhasha

| Mechanic or Unique Form of Hard Work |

| मेहनत का अद्वितीय स्वरूप या फिर कामगार |

कामगार अपना जो परिचय कहने गया ,
किस्मत व जिंदगी से कशमकश करते ही रह गया ;

कभी जो दाल भात की जद्दोजहद भी बन गया ,
तो कभी वर्चस्व की चाह में अपना वजूद ही खो गया ;

हुनर के जलवे दिखाने के ईनाम में जो छला गया ,
कभी कड़े परिश्रम बावजूद मौकापरस्ती की भेंट भी चढ़ गया ;

ईमान निभाने एहतराम में फिर जो ठगा सा रह गया ,
कभी समर्पण जताने के मर्म में अपनत्व से भी महरूम जो रह गया ;

कहने को ” क ” से “” कर्मयोगी “” जो हो गया ,
फिर न जाने क्यूँ हर काम से वो वंचित भी हो गया ;

हर तरफ से ” म ” से “” मजबूर “” जो रह गया ,
बताने को श्रम से हाथ की लकीरें भी जो मिटा गया ;

” ग ” से “” ग़ैरत “” भरा जो शख्स बन गया ,
फिर क्यूँ अपमान का हर घूँट उसी के हिस्से में आ गया ;

अब ” र ” से ख्वाहिशों की मंजिल का जो “” राहगीर “” बन गया ,
तक़दीर के खेल में अब रास्तों की धूल फाँकने को ही रह गया ;

दर्द की इंतहा सहनशक्ति का उपहार स्वरूप जो हो गया ,
न्याय की मांग आज जीने मरने का संकल्प जो बन गया ;

इस दीवानगी में अब दर दर दुत्कारा भी गया ,
आखिरी दर पर फिर से कड़ी मेहनत ही हमारा ” कामगारों का हक़ अब वक़्त की पुकार ” जो अब हथियार भी बन गया ;

These valuable are views on Meaning of Mechanic | Definition of Mechanic | Kamgar Ki Paribhasha
कामगार की परिभाषा | कामगार का अर्थ

मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest