मोक्ष पथ की परिभाषा | मोक्ष पथ का अर्थ
Meaning of Moksha Path | Definition of Moksha Path | Moksha Path Ka Arth
| Moksha |
“” एक असीम कृपा युक्त क्षण जहां आत्मा का परमात्मा में विलीन होना निश्चित हो तो वह मोक्ष कहलाता है। “”
M – Morality 【 नैतिकता 】
O – Obsession 【 जनून 】
K – Knowledge [ ज्ञान 】
S – Sacrifice 【 त्याग 】
H – Humanity 【 मानवता 】
A – Act with Honesty 【 कर्म के प्रति ईमानदारी 】
“” नैतिकता के प्रति जनून , ज्ञान व त्याग के प्रति समर्पण के साथ मानवता को केंद्रित में रखते हुए कर्म के प्रति ईमानदारी ही मोक्ष है। “”
“” निश्छल कर्त्तव्यों , प्रेम व सत्यनिष्ठा के प्रति समर्पित जीवन जीने का भान ही मोक्ष है। “
| Path |
“” वैसे गंतव्य स्थान तक पहुंचने की कवायद भी पथ ही तो है। “”
“” असमंजस को धत्ता जताते हुए निर्धारित लक्ष्य तक पहुंच भी तो पथ ही है। “”
P – Priority Based 【 प्राथमिकता आधारित 】
A – Accountable for Attributes 【 गुणों के प्रति जवाबदेह 】
T – Target Oriented 【 लक्ष्योन्मुख 】
H – Helpful with Criticisms 【 आलोचना में भी मददगार 】
“” वैसे प्राथमिकता आधारित गुणों के प्रति जवाबदेह होकर लक्ष्योन्मुख व आलोचना में भी मददगार साबित हो तो वह पथ कहलाता है। “”
“” नये की शुरुआत हेतु सच्ची व वास्तविक सलाह पथ ही तो है। ””
“” नैतिकता के प्रति जनून , ज्ञान व त्याग के प्रति समर्पण के साथ मानवता को केंद्रित में रखते हुए कर्म के प्रति ईमानदारी का प्राथमिकता आधारित गुणों के प्रति जवाबदेह होकर लक्ष्योन्मुख व आलोचना में भी मददगार साबित होना ही उसे मोक्ष पथ कहलवाता है। “”
“” मोक्ष पथ जीवन की यात्रा को सम्पूर्ण मनोयोगपूर्वक कार्य व मानवीय मूल्यों के साथ जीने की सरल, सहज और स्पष्ट अवधारणा है। “”
These valuable are views on Meaning of Moksha Path | Definition of Moksha Path | Moksha Path Ka Arth
मोक्ष पथ की परिभाषा | मोक्ष पथ का अर्थ
मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।
सटीक व्याख्या 🙏👌🙏
हर कहीं माथा टेकने से नहीं,,,
केवल सेवा से ही मिलता है मोक्ष ।।
सांस खत्म हो और तमन्ना रह जाए……. वह मृत्यु है……….. सांस बाकी रहे और तमन्ना खत्म हो जाए वह है मोक्ष