Tuesday, September 30, 2025

Definition of Politics | राजनीति की परिभाषा

More articles

राजनीति की परिभाषा | राजनीति का अर्थ
Definition of Politics | Meaning of Diplomacy | Rajniti Ki Paribhasha

“” राजनीति “”

“” क्षेत्र विशेष के जन समुदाय हेतु सूचिबद्ध रक्षात्मक कदम जिसमें सर्वस्व हितों की पुष्टि हो राजनीति कहलाती है। “”

“” जिस नीति के तहत स्वंय को राजकाज में केंद्रित करने के लिए किसी भी हद तक जाकर अपने क्षेत्र के सभी समुदायों में वैमनस्य, ख़ौफ़ और यहां तक कि अपने क्षेत्र को धर्म, जाति एवं क्षेत्र में बांटने की प्राथमिकता भी बन जाना तो वह राजनीति कहलाती है। “”

“” किसी क्षेत्र में जनसमूह को साम, दाम, दण्ड व भेद और इनसे भी काम न चले तो आतंक ,नशा व अलगाव के सहारे राज करने की क्रूर सनक भी राजनीति कहलाती है। “”

सामान्य परिप्रेक्ष्य में –

वैसे “” र “” से रणनीतिक कुशलता
“” ज “” से जंजीर
“” न “” से नियमित नियम
“” त “” से तरजीह

“” रणनीतिक कुशलता की जंजीर से बना बन्धन जो नियमित नियम को तरजीह दे तो वह राजनीति कही जाती है। “”

वैसे “” र “” से रौब, दक्षता व धन / शारीरिक बल
“” ज “” जबरन हुकूमत
“” न “” से नियमावली का नियमन
“” त “” से तफसील

“” रौब जब दक्षता या धन / शारीरिक बल पर जबरन हुकूमत नियमावली के नियमन की तफसील करे तो वह राजनीति कहलाती है। ‘”

मानस की विचारधारा में –

“” तय सिद्धांतों पर शासन प्रणाली का प्रतिनिधित्व करना ही राजनीति है। “”

“” नीति वह जो किसी क्षेत्र विशेष में विभिन्न प्राणित्व के राजनैतिक, सामाजिक और आर्थिक अधिकारों का प्रतिनिधित्व करती हो राजनीति कहलाती है। “”

“” लक्ष्य की साध्यता में जनसमुदाय से वचनबद्ध नियमानुरूप आचरण करना ही राजनीति है। “”

“‘ राजनीति किसी देश / समुदाय के प्रत्येक जन के हितों को सरंक्षित व लाभान्वित करती हुई विचारधारा है,

जिसका मूल मंत्र “” सर्वहित सरंक्षण व सर्वकल्याण “” है। “”

These valuable are views on Definition of Politics | Meaning of Diplomacy | Rajniti Ki Paribhasha.
राजनीति की परिभाषा | राजनीति का अर्थ

मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।

1 COMMENT

  1. सटीक व्याख्या 🙏👌🙏

    उद्देश्यपूर्ण राजनीति ही किसी
    समाज व देश को सही राह पर ले जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest