कट्टरता की परिभाषा | कट्टरता का अर्थ
Definition of Bigotry | Meaning of Zealotry | Kattarta Ki Paribhasha
“” कट्टरता “”
“” नियमों के प्रति कठोरता बनाते हुए आचरण में आक्रोशित रवैया अपनाना ही कट्टरता कहलाती है। “”
“” विचारों की गुलामी में अघोषित विद्रोह बनाये रखना भी कट्टरता है। “”
“” किसी विचारधारा को सरंक्षित करने में दूसरे के हित को ताक पर रखना भी कट्टरता है। “”
वैसे “” क “” से कठोरता
“” ट् “” से टालमटोल
“” ट “” से टकराव
“” र “” से रस्साकशी
“” त “” से तत्तपरता
“” कठोरता टालमटोल से टकराव की रस्साकशी में जब तत्तपरता दिखने लगे तो वह कट्टरता कहलाती है। “”
“” रूढ़िवादिता को बनाये रखने के लिए की गई आक्रामक जद्दोजहद भी कट्टरता है। “”
“” नियत या नियति जब बदलने को ही तैयार न होने की सनक पर सवार हो तो वह कट्टरता कहलाती है। “”
These valuable are views on Definition of Bigotry | Meaning of Zealotry | Kattarta Ki Paribhasha
कट्टरता की परिभाषा | कट्टरता का अर्थ
मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।
सुन्दर व्याख्या 🙏🙏
कट्टरता सच को उन हाथों में…
सुरक्षित रखने की कोशिश करती है,,,
जो उसे नष्ट करना चाहते हैं।।।