Saturday, July 27, 2024

Definition of Birthday | जन्मदिन की परिभाषा

More articles

जन्मदिन की परिभाषा | जन्मदिन का अर्थ
Definition of Birthday | Meaning of Birthday | Janmdin ki Paribhasha

“” जन्मदिन “”

“” प्राणी द्वारा अपने अस्तित्व के शुभ अवसर की साक्षी घड़ी को जन्मदिन से ही जाना जाता है। “”

“” अपने वजूद के अहसास की मांगलिक वेला को विधिवत रूप से जन्मदिन कहा जाता है। “”

मानस के अंदाज में –
“” ज “” से जीवन निर्वहन जहां असूलों के साथ किया जाये,
वहाँ नित्य नये संस्कार गढ़े जाते हैं ;
“” न् “” से नीँव / नवस्थापना जहां नियमावली द्वारा मजबूती से रखी जाये,
वहाँ सृजनात्मक व रचनात्मक कार्यों की छड़ी लगी रहती है ;
“” म “” से मृत्युवरण / मरणांतक जहां सत्य के रास्ते पर चला जाये,
वहाँ जीवन दूसरों के लिए प्रेरणादायक ही बनता है ;
“” वैसे जीवन निर्वहन हेतु प्राणित्व के पदार्पण की नींव / नवस्थापना जहां मृत्युवरण / मरणांतक बनी रहे तो वहाँ वह जन्म ही कहलाता है। “”
“” जीवन का नश्वर जगत से परिचित होना ही जन्म कहलाता है “”
“” प्राणितव का सृष्टि के पंचतत्व से साक्षात्कार होना ही जन्म कहलाता है। “”
“” द “” से दस्तक जहां हर नये कार्य आरंभ से पहले उसकी गुणवत्ता व तार्किकता की कसौटी पर हो,
वहाँ परिणाम सदैव उत्साहवर्द्धक ही निकलते हैं ;
“” न “” से नव नक्षत्र / निश्चित कालखंड जहां कार्य संचालन की रूप रेखा को समर्पित हो,
वहाँ वैज्ञानिकता के रास्ते पर चलने की परिपाटी ही बनती है ;

“” वैसे दस्तक जहां नव नक्षत्र /निश्चित कालखंड में हो तो वहाँ शास्त्रीय गणना उसे दिन कहती है। “”

“” सूर्यादय से सूर्यास्त के बीच का समय काल दिन कहलाता है। ”
“” रोजमर्रा के कार्यकाल की विधिवत निर्धारण संज्ञा को दिन कहते हैं। “”
“” 24 घण्टे की समयावधि भी तो दिन ही कहलाती है। “”

“” वैसे जीवन निर्वहन लक्ष्य नवस्थापना से मरणांतक का हो और उसकी दस्तक जब निश्चित कालखंड में दर्ज हो तो उसे जन्मदिन कहते हैं “”

“” वैसे हर प्राणी का हर क्षण नव जीवन यानि नवसंचार का द्योतक है फिर भी दिन विशेष ही जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है।””

These valuable are views on Definition of Birthday | Meaning of Birthday | Janmdin ki Paribhasha
जन्मदिन की परिभाषा | जन्मदिन का अर्थ

मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – सामाज में शिक्षा, समानता व स्वावलंबन के प्रचार प्रसार में अपनी भूमिका निर्वहन करना।

4 COMMENTS

Subscribe
Notify of
guest
4 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Manas Shailja
Member
2 years ago

great thought

Sanjay Nimiwal
Sanjay
1 year ago

बहुत सुन्दर 🙏🙏🙏

जन्मदिवस के दिन जन्मदिन की व्याख्या

तमन्नाओ से भरी हो जिन्दगी,

ख्वाहिशो से भरा हो हर पल,

दामन भी छोटा लगने लगे,

इतनी खुशियाँ हो हर किसी के जीवन में।।

Sarla Jangir
सरला जांगिड़
1 year ago

अग्रज बनकर हमेशा पथ प्रदर्शक रहा ,
पिता समतुल्य बनकर हमेशा पोषण करता रहा,
 भ्राता बनकर हमेशा रक्षक बना रहा ,
खिलौना बन कर मुझसे हमेशा हंसाता रहा,
 सफलता उन्नति के शिखर पर पहुंचे वो,
ये दुआ भी क्या दूं,
 कि मेरी इच्छाओं की मूरत वह बनता रहा ,
भाव ज्यादा, शब्द कम है ,
क्या कहूं मेरे भाई के बारे में, 
जो हमेशा मेरी परछाई बनकर चलता रहा।- जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।- प्रोफेसर सरला जांगिड़

Manas Jilay Singh
Reply to  सरला जांगिड़
1 year ago

आपके प्यार, स्नेह व आदर के लिए बहुत बहुत आभार

Latest