Monday, March 20, 2023

“” चिंतन की परिभाषा “” या “” चिंतन का अर्थ “”

More articles

“” चिंतन की परिभाषा “” या “” चिंतन का अर्थ “”
“” Definition of Contemplation “” Or “” Meaning of Consideration “”

“” चिंतन “”

“” विचारों का तर्कसंगत , न्यायोचित व विवेकपूर्ण गहनता से विश्लेषण ही चिंतन कहलाता है । “”

सरल शब्दों में –
“” समग्रता के पथ पर कार्यफल का निष्पक्षता से पूर्वानुमान कर मंथन एवं मनन करने के लिए संकल्पबद्ध निश्चय ही चिंतन कहलाता है । “”

वैसे “” चि ” से चित्त द्वारा जहां आंकलन होता हो ,
वहां स्वतंत्र व प्रेमपूर्वक संकलन व विवेचन सर्वोपरि रहता है ;
“‘” न् “” से न्याय पथ पर जहां मंथन होता हो ,
वहां सर्वपक्षीय अध्ययन व परीक्षण की सर्वोच्चता बनी रहती है ;

“” त “” से तर्कशीलता जहां विचार विमर्श की प्राथमिकी में होता हो ,
वहां निष्पक्ष सोच एवं सत्य के मार्ग पर निर्णय का प्रशस्तिकरण होता है ;
“” न “” से निर्लिप्तता की जहां प्रधानता बनी रहती हो ,
वहां स्वावलंबन के साथ कार्य की गुणवत्ता भी बनी रहती है ;

“” विचारों में जहां चित्त न्याय व तर्कशीलता के साथ निर्लिप्तता की भी प्रधानता स्वीकार करे तो वह चिंतन है।

“” चिंतन को जीवनशैली का हिस्सा बनाकर चिंता से दूरी बनाना ही सर्वश्रेष्ठ मानवीय गुण है । “”

मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।

1 COMMENT

guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Sanjay Nimiwal
Sanjay
5 months ago

तर्क संगत विचार

चिंतन द्वारा ही हल संभव है।

Latest