“” संवाद की परिभाषा “” या “” संवाद का अर्थ “”
“” Definition of Dialogue “” or “” Meaning of Conversation “””
“” संवाद “”
“” प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से धारणाओं को साझा करना संवाद कहलाता है। “”
“” भावभंगिमाओं द्वारा विचारों का सम्प्रेषण भी संवाद कहलाता है। “”
“” अपने – अपने मतों को साझा करना भी तो संवाद कहलाता है। “”
वैसे “” स “” से संज्ञानात्मक विचार
“” म् “” से मासूमियत
“” व “” से विस्तृत
“” द “” से दस्तूर
“” संज्ञानात्मक विचार को मासूमियत व विस्तृत रूप से रखने का दस्तूर ही संवाद है। “”
वैसे “” स “” से सहजता
“” म् “” से मार्मिक
“” व “” से वार्तालाप
“” द “” से दस्तावेज लेनदेन
“” सहजता से मार्मिक वार्तालाप या दस्तावेजों के लेनदेन हो तो वे भी संवाद कहलाते हैं। “”
“” भावनाओं का विश्वास के साथ आदान प्रदान भी संवाद कहलाता है। “”
“” एक आपका संवाद अर्श से फर्श और जमीन से आसमां की सैर करवा सकता है। बेहतर संवाद के लिए विचारों का स्पष्ट, सरल और पारदर्शी रहना जरूरी है। “‘
These valuable are views on Definition of Dialogue / Samwad Ki Paribhasha.
मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।
संवाद 👌👌👌
जिसकी संगत में खामोश संवाद होते हैं…
अक्सर वो रिश्ते बहुत ही खास होते हैं ।।।
बेहतरीन
संवाद जीवन के सबसे मुश्किल दौर में एक ख़ास दोस्त की तरह ही है।