मरना की परिभाषा | मरना क्या है
Definition of Die | Meaning of Expire | Marne Ki Paribhasha
“” मरना “”
“” जीवन चक्र में निष्प्राण होना ही तो मरना है। “”
“” प्राणी द्वारा आत्मसम्मान को खो देना भी तो मरना ही है। “”
“” किसी स्वावलंबी के लिए उसके स्वाभिमान का चूर चूर होना भी उसके लिए मरना ही है। “”
सामान्य परिप्रेक्ष्य में –
वैसे “” म “” से मर्यादा
“” र “” से रक्षण
“” न “” से निकम्मापन
“” मर्यादा के रक्षण में निकम्मापन ही मरना है।””
वैसे “” म “” से मान सम्मान
“” र “” से रौंदना
“” न “” से नरकीय
“” मान सम्मान को रौंदते हुए जीवन को नरकीय बनाना ही मरना है।””
मानस परिप्रेक्ष्य में –
“” नीरस जीवन की ओर अग्रसर होना भी तो मरना है। “”
“” अनाकांक्षित मानवीय मूल्यों के विपरीत जीवन निर्वाह भी मरना है। “‘
—- “” आचरण का स्तरहीन या निकृष्टतम पर पहुँच जाना भी मरना है। “” —-
“” मरना सिर्फ़ नश्वर शरीर को त्यागना ही नहीं होता अपितु
अंतर्निहित गुणों की जकड़न भी मरना ही है। “”
मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – सामाजिक व्यवहारिकता को सरल , स्पष्ट व पारदर्शिता के साथ रखने में अपनी भूमिका निर्वहन
करना।
तुझे फिर से प्यार करना होगा,
तेरा फिर से ऐतबार करना होगा।
तेरे साथ जीने की आरज़ू में,
मुझे फिर से एक बार मरना होगा।
सरे आम मिली थी जो जिल्लत तुझसे,
मुझसे भूले नहीं भूली जाती।
सब भूल कर आगे बढ़ना होगा,
मुझे फिर से एक बार मरना होगा।
तेरा हर इल्ज़ाम मेरे दिल पर एक ज़ख्म है,
तेरे दिल में मेरे लिए नफरत ज़्यादा प्यार कम है।
आज हर उस ज़ख्म को भरना होगा,
मुझे फिर से एक बार मरना होगा।
मेरे आंसुओं में मेरी सच्चाई थी,
फिर मैंने तेरी कसम भी तो खायी थी।
तुझे ऐतबार मेरा आज करना होगा, वरना…
मुझे फिर से एक बार मरना होगा।
मुझे फिर से एक बार मरना होगा।।
गजब ही लिखा है प्रसंशा में शब्द कम पड़ जायेंगे।
शुक्रिया, परन्तु आपसे तो चौथाई भी नही लिख सकता महज एक प्रयास मात्र था ।
🙏😢😢🙏
सिर्फ यादें रह जाएंगी
इस जहां से जाने के बाद,
कुछ पल हंसी के बिता लिया करो
अपने अपनो व यारों के साथ।।।।
मरने के बाद किसी को कोई खास फर्क तो नहीं होगा,
बस एक तन्हाई रोएगी कि मेरा हमसफ़र चला गया ।।