“” असहमति की परिभाषा “” या “” असहमति का अर्थ “”
“” Definition of Disagreement “” Or “” Meaning of Non-Consent “”
“” असहमति “”
“” किसी विचार के विरुद्ध अपने मत का पुरजोर समर्थन करना ही असहमति कहलाती है। “”
“” किसी के मत के समकक्ष अपने विचार की अप्रत्यक्ष रूप से उपस्थिति दर्ज करवाना असहमति कहलाती है।””
“” आशानुरूप व्यवहार के विपरीत असहजता की अभिव्यक्ति ही असहमति कहलाती है। “”
वैसे “” अ “” से अमान्य जहां जब भी किसी विचार को कर दिया हो,
वहाँ विचारों की महत्वत्ता को बखूबी निभाया जाता है;
“” स “” से सोच जहां सकारात्मकता में न ढल पायी हो,
वहाँ विचारों का तानाबाना सदैव संदिग्ध दिखाई पड़ता है ;
“” ह “” से हक़ जहां पर मारा या छीने जाने की प्रक्रिया चलती रहती हो,
वहाँ सर्वप्रथम भेदभाव और फिर अन्याय होना स्वभाविक हो जाता है;
“” म “” से मौजूद जहां पर रहने या ना रहने से फर्क ना पड़ता हो,
वहाँ समानता व समरसता का माहौल विद्यमान रहता है ;
“” त “” से तकरार जहां पर व जब भी हुई हो,
वहाँ निश्चित ही हितों का टकराव ही आधार बनता है;
“” वैसे अमान्य सोच की जहां हक़ पर निग़ाहें बने ,
वहाँ मौजूद बनी तकरार ही असहमति कहलाती है “”
वैसे विनम्रता से असहमति दर्ज करवाना भी स्वस्थ मानसिकता का परिचायक है।
क्योंकि जरूरी नहीं हर विचार सहरानीय या प्रसंशनीय हो।
अतः “‘ मानस “” इस विचारधारा से इत्तेफाक भी रखता है।
मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।