Tuesday, March 21, 2023

Definition of Dynasty | वंशवाद की परिभाषा

More articles

वंशवाद की परिभाषा | वंश का अर्थ
Definition of Dynasty | Meaning of Empire | Vanshvad Ki Paribhasha

“” वंशवाद “”

“” एक ही कुल की हर क्षेत्र में प्राथमिकता ही वंशवाद है। “”

“” एक ही गौत्र में जन्म से पूर्व ही विशेषाधिकार प्राप्त हो जाना ही वंशवाद कहलाता है। “”

सामान्य परिप्रेक्ष्य में –

वैसे “” वंश “” से नस्ल
“” वाद “” से विचारधारा की दूरअंदेशी

“” नस्ल को हिफाज़त करती विचारधारा की दूरअंदेशी ही वंशवाद कहलाती है। “”

वैसे “” वंश “” से औलाद
“” वाद “” से विचारशक्ति के दूरगामी सन्देश

“” औलाद हेतु फिक्रमंद रहते बनी विचारशक्ति के दूरगामी सन्देश को ही वंशवाद कहते हैं। ‘”

मानस के अंदाज में –

“” पारिवारिक परम्परा को सरंक्षण देने हेतु निभाई गई कुटिलता ही वंशवाद कहलाती है। “”

“” अपने कुल को समृद्धशाली बनाने हेतु किये गये नैतिक और अनैतिक कृत्य ही वंशवाद कहलवाते हैं। “”

“” अपनी जाति या खानदान को पनपने में बरती गई अवैध नीतियाँ ही वंशवाद की प्रेश्रय दात्री बनी हैं। “”

“” वंशवाद समाज ही नहीं परिवार के लिए भी दुखदायी साबित होता है। “”

These valuable are views on Definition of Dynasty | Meaning of Empire | Vanshvad Ki Paribhasha.
वंशवाद की परिभाषा | वंश का अर्थ

मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।

2 COMMENTS

guest
2 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Sanjay Nimiwal
Sanjay
26 days ago

अतिसुन्दर 🙏👌🙏
वंशवाद की बेल समाज व देश के लिए
सदैव नुकसानदायक ही रही है ,,,

Amar Pal Singh Brar
Amar Pal Singh Brar
25 days ago

अच्छा कथन।
लेकिन वंशवाद से हम सभी प्रभावित हैं और इसके असर से बचना अत्यंत मुश्किल काम है।

Latest