“” Definition of Education “” OR “” शिक्षा की परिभाषा “”
“” शिक्षा “”
मानस पंथ द्वारा प्रयासरत
मूलभूत अधिकारों की अहम प्रथम इकाई बने “” शिक्षा “”
“” शिक्षा “””
“” शालीनतापूर्वक अपने पक्ष को जानने व रखने का वैधानिक ज्ञान ही शिक्षा है। “”
“” व्यवहारिक अंतर्भाव व अस्पस्टता को परखने हेतु एक तर्कशक्ति युक्त सामाजिक स्वीकार्य पद्धति ही शिक्षा है। “”
सरल शब्दों में –
“” अक्षर ज्ञान की सवैधानिक मान्यतापूर्ण क्रमबद्ध ,युक्ति युक्त व संस्थागत पद्धति ही शिक्षा है। “”
वैसे “” श “” से शब्द ज्ञान जहां बुद्धिमत्ता पर सवार होता है,
वहाँ सामाजिक उन्नति के द्वार हरेक क्षेत्र में खुल जाते हैं;
“”क्ष “” से क्षमता जहां निजी व्यक्तित्व की मौताज़ न होकर सार्वजनिक हो जाती है,
वहाँ सामाजिक व विश्व कल्याण के मार्ग प्रशस्त होते हैं ;
“” वैसे शब्द ज्ञान जहां क्षमता का विस्तार करता है,
सामाजिक उन्नमोमुखी व उत्थान के मार्ग को प्रशस्त करता है। “”
“” शिक्षा सुंदर, सभ्य व सुदृढ़ समाज की आधुनिक शैली का परिचायक है। “”
“” हर प्राणी के लिये हो लक्ष्य हमारा —
शिक्षा से हो उसके जीवन में उजियारा “”
मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – समाज में शिक्षा, समानता व स्वावलंबन के प्रचार प्रसार में अपनी भूमिका निर्वहन करना।
Hello
great thought