Saturday, January 18, 2025

Definition of Friend | दोस्त का अर्थ

More articles

दोस्त की परिभाषा | दोस्त का अर्थ
Definition of Friend | Meaning of Soulmate | Dost Ka Arth

“” दोस्त “”

दोस्त शब्दों में : –
“” जब कोई किसी अन्य को मार्गदर्शित करने या साथ देने में अपना सर्वस्व के साथ अस्तित्व भी संकट में रख दे,
उसको दोस्त कहा जाता है। “”

सरल शब्दों में :-
जब कोई ना ही गिरने दे,
किसी की नज़रों में ;
ना ही झुकने दे,
किसी के कदमों में ;

★ बिठाये , पलकों पर ;
★ गुण अवगुण रखे, उसके सामने ;
★ जगह रखे, केवल उसकी दिल में ;

उसे दोस्त कहते हैं।

दोस्ती उम्र, लिंग, जात, धर्म , जीव के भेद से परे होती है। इन्शानियत, करुणा, सहयोग, प्रेम इसकी पहली सीढ़ी हैं।

तो आओ पवित्र दोस्ती के बंधन को और मजबूती, प्रगाढ़ता व आत्मीयता प्रदान करें।

These valuable are views on Meaning of Friend | Meaning of Soulmate | Dost Ka Arth.
दोस्त की परिभाषा | दोस्त का अर्थ

मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – समाज में मानवीय मूल्यों के प्रतिस्थापन में दोस्ती, भाईचारे की भावना को बल देना।

5 COMMENTS

Subscribe
Notify of
guest
5 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Amar Pal Singh Brar
अमर पाल सिंह बराड़
2 years ago

सही एवं सुंदर अभिव्यक्ति

Sanjay Nimiwal
Sanjay
2 years ago

🙏🙏🙏

ये जो मित्र होते है ना,

ये जिन्दगी के इत्र होते है।।

ONKAR MAL Pareek
Member
2 years ago

इश्क ने दोस्ती से एक दिन पूछ ही लिया,

जब मैं हूँ यहाँ तो तेरा क्या काम है,

तो दोस्ती ने कहा जहाँ तू नाकाम है,

वहाँ मेरा ही नाम है

कहते है होसलो से उड़ान होती है,

सच्ची दोस्ती से ही पहचान होती है,

ज़िन्दगी में सब कुछ मिल जाता है,

जब हमारी दोस्ती में जान होती है



Juneja juneja
Sandeep juneja
2 years ago

विचारो की वो प्रीपक्ता जो समय और परिस्थिति में आप का साथ दे वह आप का सब से अच्छा और विश्वाश लायक ….. दोस्त होता है

Latest