उत्तम का अर्थ | उत्तम की परिभाषा
Definition of Good | Meaning of Goodwill | Uttam Ki Paribhasha
| उत्तम |
“” उपयुक्त होने की सार्थकता सदैव उसे उत्तम ही बनाती है। “”
“” श्रेष्ठता के श्रेणीक्रम में उपयोगी सिद्ध होना ही उत्तम कहलाता है। “”
वैसे “” उ “” से उचित
“” त् “” से तत्परता
“” त “” से तेज
“” म “” से मर्यादा
“” वैसे उचित तत्परता जहां तेज व मर्यादा के लिए हो वह उत्तम कहलाता है। “”
वैसे “” उ “” से उदीप्त
“” त् “” से तीव्रता
“” त “” से तालमेल
“” म “” से महत्ता
“” वैसे उदीप्त की तीव्रता जहां तालमेल के साथ महत्ता का भी ख्याल रखे तो उसे उत्तम कहते हैं। “”
“” उत्प्रेरित होकर उत्साहयुक्त आचरण उत्तम है। “”
“” उपहार स्वरूप होना उसके उत्तम होने का ही प्रणाम है। “”
These Valuable are views on the Definition of Good | Meaning of Goodwill | Uttam Ki Paribhasha
उत्तम का अर्थ | उत्तम की परिभाषा
मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना
🙏👌🙏
वक्त का खास होना जरूरी नहीं,,,
परंतु ….
खास लोगों के लिए वक्त होना उत्तम है।।