ईमानदारी की परिभाषा | ईमानदारी का अर्थ
Definition of Honesty | Meaning of Conscientiousness | Imandari Ki Paribhasha
| ईमानदारी |
“” सत्यनिष्ठा और कर्त्तव्यपरायणता में झूठ व छल के अभाव का होना ही ईमानदारी है। “”
“” मर्यादा व कर्त्तव्यबोध का पूर्ण निष्ठा से पालन करना ही ईमानदारी है। “”
“” अपने कर्म के प्रति दूसरे के मन में अटूट विश्वास करने की कोशिश ही ईमानदारी है। “”
वैसे “” ई “” से इंसानियत
“” म “” से मार्मिकता
“” न “” से नीयत की नियमबद्धता
“” द “” से दमदार
“” र “” से रक्षण
“” इंसानियत का मार्मिकता के साथ नीयत की नियमबद्धता व दमदार रक्षण करना ही ईमानदारी है। “”
वैसे “” ई “” से ईश्वरीय सत्ता
“” म “” से मौजूदगी
“” न “” से निमन्त्रण
“” द “” से दखलंदाजी
“” र “” से रवायत
“” ईश्वरीय सत्ता की मौजूदगी का निमन्त्रण व उसकी दखलंदाजी की रवायत की परम्परा जब निभाई जाये तो वह ईमानदारी है। ‘”
सामान्य परिप्रेक्ष्य में –
“” दूसरे के भरोसे को जितना और उस पर खरा उतरने का संघर्ष ही ईमानदारी है। “”
“” अपने व्यक्तित्व को दांव पर रख निष्ठायुक्त आचरण करना भी ईमानदारी है। “”
“‘ स्वभाविक कार्य प्रक्रिया जब ईश्वर के इर्द गिर्द घूमती तो ईमानदारी कहलाती है। “”
“” ईमानदारी मानवीय मूल्यों में एक जरूर है पर यह बेहद ही महत्वपूर्ण है,
सारे कार्य बिना ईमानदारी के सम्भव ही नहीं हैं;
कहते हैं एक नम्बर में थोड़ी कम ईमानदारी चल सकती है,
परन्तु दो नम्बर के व्यवहार में पूर्ण ईमानदारी देखने को मिलती है। “”
These valuable are views on Definition of Honesty | Meaning of Conscientiousness | Imandari Ki Paribhasha
ईमानदारी की परिभाषा | ईमानदारी का अर्थ
मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।
सटीक व्याख्या 👌👌
वही शख्स सबसे शानदार और जानदार है,,
जिसके इरादे नेक और ईमानदार है ।।