“” स्वतंत्र की परिभाषा “” या “” स्वतंत्र का अर्थ “”
“” Definition of Independent “”
“” स्वतंत्र “”
“” अपने निर्णयों में किसी एक को चुनने व निर्विरोध मुकम्मल करने का अधिकार ही प्राणी को स्वतंत्र बनाता है। “”
“” उन्मुक्त उड़ान की निर्भीकता व निर्विवाद होना ही प्राणी को स्वतंत्र कहलवाता है। “”
“” लिये गये निर्णय का बिना हस्तक्षेप निष्पादन ही प्राणी को स्वतंत्र कहलवाता है। “”
“” स्व को अनुशासित रखते हुए आकांक्षा की पूर्ति ही उसे स्वतंत्र कहलवाती है। “”
वैसे “” स् “” से स्वविवेकी हो
“” व “” से व्यवहारिक हो
“” त “” से तार्किक यानि तर्कशील हो
“” न् “” से न्यायिक हो
“” त्र “” से त्राण यानि दुखनिवृत्त हो
“” यानि जो स्वविवेकी, व्यवहारिक व तर्कशील होने के साथ न्यायिक और त्राण यानि दुखनिवृत्त हो तो वह स्वतंत्र कहलाता है। “”
“” क्या इस ब्रह्मांड में कोई स्वतंत्र व्यक्ति है,
तो हमारा जवाब है नहीं “”
“” स्वतंत्र दिखते हुए भी प्राणी एक अदृश्य व्यवस्था 【 सामाजिक या फिर पारिवारिक 】 के जाल में जकड़ा हुआ है। “”
“” स्वतंत्र होने के लिए पूर्वाग्रहों, ऐतिहासिक बंधनों व अनुभवों से मुक्त होना होता है। जो मनुष्य के लिए नामुमकिन से कम नहीं । “”
मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।
Really mind-blowing
सुन्दर व्याख्या