उदासीनता की परिभाषा | उदासीनता क्या है
Definition of Indifference | Meaning of Disinterest | Udasinta Ki Paribhasha
“” उदासीनता “”
“” प्रज्ज्वलित भाव संवेग का नीरस होना ही उदासीनता है। “”
“” संवेगात्मक प्रतिक्रियों का तठस्थ होना उदासीनता है। “”
“” उत्साहवर्धक प्रतिक्रियात्मक कार्यशैली की तिलांजलि ही उदासीनता है। “”
सामान्य परिप्रेक्ष्य में –
वैसे “” उ “” से उपेक्षित
“” द “” से दक्षता
“” स “” से सानिध्यता
“” न “” से निर्विरोध
“” त “” से तर्कयुक्ति
“” उपेक्षित दक्षता की सानिध्यता में निर्विरोध तर्क में बने रहना ही उदासीनता है। “”
मानस के अंदाज में –
“” विचारों को शून्य की तरफ धकेलना भी उदासीनता का परिचायक है। “”
“” रचनात्मक और सृजनात्मक के प्रति उपेक्षारत भाव ही उदासीनता है। “‘
“” उदासीनता जीवन को बोझिल तो कभी कभी क्षत विक्षत भी कर देती है। “”
These valuable are views on Definition of Indifference | Meaning of Disinterest | Udasinta Ki Paribhasha.
उदासीनता की परिभाषा | उदासीनता क्या है
मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – सामाजिक व्यवहारिकता को सरल , स्पष्ट व पारदर्शिता के साथ रखने में अपनी भूमिका निर्वहन करना।
सटीक व्याख्या 👌👌
उदास चेहरे की उदासीनता के,
कारण बताने से तो अच्छा है कि
बेवजह ही मुस्कुराते रहें ।।।
इससे ज्यादा से ज्यादा यही होगा…
कि कुछ अपने ही पागल समझेंगे।।।
दुनिया तो नहीं +++