नेतृत्व की परिभाषा | नेतृत्व का अर्थ
Definition of Leadership | Meaning of Hegemony | Netritva Ki Paribhasha
“” नेतृत्व “”
“” किसी कार्य को क्रमवार व योजनाबद्ध तरीके से प्रारंभ, क्रियान्वयन और सत्यापन करवाने की अद्वितीय क्षमता ही नेतृत्व है। “”
“” असाधारण व्यक्तित्व बनने हेतु लिये गये निर्देशन के साहसिक कदम को ही नेतृत्व कहा जाता है। “”
सामान्य परिप्रेक्ष्य में –
वैसे “” न “” से निर्देशन की क्षमता
“” त “” से तार्किकता
“” र् “‘ से रीझ
“” त् “” से तादात्म्य
“” व “” से विशेषज्ञता
“” निर्देशन की क्षमता व तार्किकता की रीझ का तादात्म्य व विशेषज्ञता ही नेतृत्व कहलाता है। “”
वैसे “” न “” से नीति रीति निर्धारण की योग्यता
“” त “” से तर्कशक्ति
“” र् “‘ से रचनात्मकता
“” त् “” से तसल्लीबख्श
“” व “” से वजूद
“” नीति रीति निर्धारण की योग्यता व तर्कशक्ति की रचनात्मकता का तसल्लीबख्श वजूद, धारिता ही नेतृत्व का निर्माण करती है। ‘”
सामान्य परिप्रेक्ष्य में –
“” अपने सामर्थ्य का परिचय देते हुए सामुहिक कार्य का संचालन करना ही नेतृत्व कहलाता है। “”
“” दक्षता के अनुरूप कार्य की अगवानी करना ही नेतृत्व कहलाता है। “”
“” बहुजन में भी सर्वसम्मति से कार्यकुशलता की सिद्धि करवाना भी तो नेतृत्व ही है। “”
“‘ नेतृत्व की योग्यता आपके ज्ञान की क्षमता व दूरदर्शिता पर निर्भर करती है। “”
These valuable are views on Definition of Leadership | Meaning of Hegemony | Netritva Ki Paribhasha.
नेतृत्व की परिभाषा | नेतृत्व का अर्थ
मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।
सुन्दर व्याख्या 👌👌
अगर आपको नेतृत्व करना है तो,
शब्दों का जादूगर अवश्य ही बनना होगा ।।