प्रवाह का अर्थ | धारा का मतलब
Definition of Logy | Meaning of Logy | Logy Ka Matlab
“” LOGY “‘
“” किसी का वैधता के साथ निरन्तर व नियमबद्ध की ओर अग्रसर होना ही प्रवाह 【 Logy】 है। “”
“” सुनियोजित के सहारे जीवंत , रोमांचित व तर्कसंगत बनाने की जद्दोजहद ही प्रवाह 【 LOGY 】 है। “”
Manas of view’s –
“” L “” to Logical
“” तर्कसंगतता “” का गुण
“” O “” to Obsessiveness for Views
“” विचारों के लिए जुनून “” का गुण
“” G “” to Goal Orientation
“” लक्ष्य अभिविन्यास “” का गुण
“” Y “” to Yourself Dedication
“” स्वयं का समर्पण “” का गुण
“” तर्कसंगतता जब विचारों के लिए जनून के साथ लक्ष्य अभिविन्यास एवमं स्वयं का समर्पण भी बनाये रखे तो वह LOGY यानि धारा 【 प्रवाह 】कहलाती है। “”
“” किसी भी विचार समूह का धरातलीय , व्यवहारिक और सैद्धांतिक प्रकिया के अन्तर्गत क्रियान्वयन ही Logy 【 नियम 】 यानि प्रवाह है। “”
आपका विचारों का प्रवाह 【 Logy 】आपके गंतव्य व मंन्तव्य दोनों की दिशा व दशा निर्धारण में महत्वपूर्ण योगदान निभाता है।
These Valuable are views on Definition of Logy | Meaning of Logy | Logy Ka Matlab
प्रवाह का अर्थ | धारा का मतलब
एक अन्य सन्दर्भ में Logy का अर्थ जानना है तो कृपया इस लिंक पर क्लिक करें।
मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना
बहुत खूब 🙏👌🙏
चाहते हो गर अपनी किस्मत बदलना,,
कंफर्ट जोन से होगा निकलना।।
मत दोड़ो इस दुनिया की रेस में,,,
धारा के विपरीत होगा तुम्हें चलना।।।