मतलब की परिभाषा | मतलब क्या है
Definition of Meaning | Meaning of Self-Motive | Matlab Ki Paribhasha
“” मतलब “”
“”अपने हित की सर्वोच्चता में की गई कार्य की पूर्णाहुति ही मतलब है। “”
“” स्वार्थ को सिद्ध करती हुई कार्यशैली का तानाबाना ही मतलब कहलाता है। “”
वैसे “” म “” से महत्वाकांक्षा जहां जब भी सिर चढ़कर बोलती है,
वहाँ अन्याय या एकपक्षीय कार्यवाही होना लगभग तय हो जाता है ;
“” त “” से तीव्रता जहां जब भी बनी ,
वहाँ कार्य का निष्पादन गुणवत्ता की बजाय पूरा होने पर जोर बना रहता है ;
“” ल “” से लोभ या लालच जहां जीवन की कार्यशैली को प्रभावित करने लगे,
वहाँ परिणाम अन्तोगत्वा कुशल मंगल तो नहीं हो सकते ;
“” ब “” से बदस्तूर जहां कार्य शैली का हिस्सा बने ,
वहाँ अपने नवनिर्माण की संभावना कभी भी क्षीण नहीं होती हैं ;
वैसे “” महत्वाकांक्षा की तीव्रता जब लोभ या लालच पर सवार होकर बदस्तूर जारी रहे तो वह मतलब को दर्शाती है। “”
वैसे
मतला + ब
मतला
“” अपनी बात को शायराना अंदाज में शुरू करने के लिए कहे गये अल्फ़ाज़ “”
ब
“” बदनीयती “”
यानि “” जब मतला बदनीयती इख्तियार करने लगे तो वह मतलब कहलाता है। “”
म + तलब
म यानि “” मैं “”
“” अपना पक्ष को जताने का तरीका “”
तलब
“” तीव्र इच्छा की पूर्ति हेतु प्रयासरत रहना “”
यानि “” मैं की सिद्धि हेतु तलबगार बने रहना ही मतलब कहलाता है। “”
These valuable are views on Definition of Meaning | Meaning of Self-Motive | Matlab Ki Paribhasha
मतलब की परिभाषा | मतलब क्या है
मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – सामाजिक व्यवहारिकता को सरल , स्पष्ट व पारदर्शिता के साथ रखने में अपनी भूमिका निर्वहन करना।
स्टीक व्याख्या
म+तलब
👌👌👌
यह भांति भांति नकाबों से ढकी दुनिया है जनाब,
यहां लोग दिल से नहीं, मतलब से प्यार करते हैं।।
“शायराना अंदाज में कहीं गई हर कड़वी बात भी मीठी बन जाती है|”
महेश सोनी