“” दुष्कर्म की परिभाषा ”” या “‘ दुष्कर्म क्या है “”
“” Definition of Misdeed “” or “” Meaning of Misdemeanor “”
“” दुष्कर्म “”
“” घृणित क्रियाकलापों की साध्यता ही दुष्कर्म है। “”
“” अमर्यादित व्यवहार का क्रियान्वयन ही दुष्कर्म है। “”
सामान्य परिप्रेक्ष्य में –
वैसे “” द “” से दृष्टता
“” ष् “” से षोडश श्रृंगार
“” कर्म “” से अपेक्षित परिणाम हेतु किया गया परिश्रम
“” दृष्टता जहां षोडश श्रृंगार से हो और अपेक्षित परिणाम हेतु किया गया परिश्रम ही दुष्कर्म कहलाता है। “”
वैसे “” द “” से दरिन्दगी
“” ष् “” से षड्यंत्र
“” कर्म “” जीवन को सार्थक बनाने हेतु यत्न
“” दरिन्दगी व षड्यंत्र जब जीवन को ही सार्थक बनाने हेतु यत्न के साथ होने लगे तो वे दुष्कर्म कहलाते हैं। “”
मानस की विचारधारा में –
“” शालीनता व आदर्शों को धत्ता बताकर की गई नीचता ही दुष्कर्म है। “‘
—- “” मानवीय मूल्यों को रौंदते हुये पूर्ण किये गये संकल्प ही दुष्कर्म कहलाते हैं। “” —-
“” किसी के साथ किया गया दुष्कर्म सिर्फ उसके शरीर पर की गई क्रूरता ही नहीं अपितु उसके मन और मस्तिष्क को सदैव के लिए ऐसा घाव दे जाता है जो कभी कभी मनुष्य की जान ले लेता तो कभी जीवन पर्यन्त सदमें में ही गुजर जाता है। “”
मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – सामाजिक व्यवहारिकता को सरल , स्पष्ट व पारदर्शिता के साथ रखने में अपनी भूमिका निर्वहन करना।
सारगर्भित व्याख्या 👌👌
ना बख्शा जाने वाला कृत्य……