Sunday, October 6, 2024

Definition of Neglecting | उपेक्षा की परिभाषा

More articles

उपेक्षा की परिभाषा | उपेक्षा का अर्थ
Definition of Neglecting | Meaning of Forgotten | Upeksha Ki Paribhasha 

| उपेक्षा |

“” किसी व्यक्ति या वर्ग के तिरस्कार की भावना में अनसुना करने की प्रवृत्ति ही उपेक्षा कहलाती है । “”

“” किसी को सहजता से अनजान रखने की मनोवृत्ति ही उपेक्षा कहलाती है । “”

वैसे “” उ “” से उलाहना जहां देने की परंपरा नहीं हो,
वहाँ व्यवहार में उस विषय की अदृश्यता होना लाजमी है ;
“” प “” से परोक्ष जहां ना कहने की आदत में खुमारी हो,
वहाँ अहंकार सातवें आसमान में चढ़कर असहायों को भी अनदेखा करता है ;

“” क्ष “” से क्षय जहाँ प्रेम व परमार्थ का होंना शुरू हो जाये,
वहाँ निरंकुशता व मतलबपरस्ती स्वभाव मे आना लाज़मी है;
“” वैसे उलाहना जहां परोक्ष व्यवहार में शामिल न हो,
वहाँ करूणा व दया के भी क्षय होने का रवैया ही उपेक्षा कहलाता है “”

“” उपेक्षा नकारात्मक विचारधारा से प्रेरित उस बन्दूक के गोली की तरह है,
जो सही समय, सही जगह व सही दिशा में हो तो विध्वंस से बचाती भी है;
वरना इससे विनाश और अलगाव तो सुनिश्चित है। “”

“” सकारात्मक विचारधारा का चुनाव ही स्वस्थ समाज की पूंजी भी है और
“” मानस “” की विचारशक्ति भी। “”

These valuable are views on Definition of Neglecting | Meaning of Forgotten | Upeksha Ki Paribhasha
उपेक्षा की परिभाषा | उपेक्षा का अर्थ

मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।

1 COMMENT

Subscribe
Notify of
guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Sanjay Nimiwal
Sanjay
2 years ago

अपेक्षा और उपेक्षा

दोनो का ही होना गलत है।

अपेक्षा खुद को घायल करती है,

उपेक्षा दूसरों को ।।।

Latest