अविश्वास की परिभाषा | अविश्वास का अर्थ
Definition of No-Confidence | Meaning of Disbelief | Avishwas Ki Paribhasha
“” अविश्वास “”
“” जब किसी की बात के वजूद पर ही सवाल हो तो उससे उत्पन्न शंका ही अविश्वास है। “”
“” जब किसी विचार पर तसल्लीबख्श प्रतिउत्तर ना मिलने उपजी आशंका ही अविश्वास है। “‘
“” विचाराभिव्यक्ति पर प्रश्नचिन्ह से बनी मनोदशा को अविश्वास कहते हैं। “”
“” जब कोई बात गले से ना उतरे तो असमंजस की स्थिति में व्यग्रता ही अविश्वास कहलाता है। “”
“” वैसे “” अ “” से असमंजस जहां होना कार्यव्यवहार में नजर आने लगे,
वहाँ विरोधी पक्ष आपकी कमजोरी का फायदा उठाने में व्यस्त रहता है;
“” व “” से वचनबद्धता जहां कार्यशैली की प्राथमिकता में निभने लगे,
वहाँ जीवनशैली श्रेष्ठतम आचरण में व्यतित होती है;
“” श् “” से श्यानपन जहां व्यवहार में तेजी से आने लगे,
वहाँ चतुराई के साथ कार्य प्रबंधन होना लाजमी है;
“” व “” से वाचालता जहां शब्दशैली के गुणों में विद्यमान होने लगे,
वहाँ बातों को घुमाने या प्रतिनिधित्व क्षमता को विकसित करने का एक बेहतरीन तरीका बनने लगता है;
“” स “” से समावेश जहां कार्यशैली के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का माध्यम बनने लगे,
वहाँ विभिन्न क्षेत्रों या विचारों को मंच आसानी से मिलने लगते हैं;
“”वैसे असमंजस का जहां वचनबद्धता,श्यानपन व वाचालता में समावेश होने लगे ,
वहाँ उत्पन्न विचलित भाव ही अविश्वास कहलाते है। “”
अविश्वास रिश्तों की नींव में पानी यानि
हरे भरे लदे फलों के वृक्ष में कीड़े का काम करता है।
विश्वास को खोने पर ही अविश्वास की नींव पड़ती है।
अविश्वास उस जोंक की तरह है जो कभी कभी दृढ़ता व निश्चय को नास्तेनाबूत कर देता है।
वैसे अविश्वास कहाँ, कब और किस पर हो यह जरूर चिंतन का विषय है। क्योंकि कि यह एक कला भी है तो रोग भी।
“” मानस “” आपको श्रेष्ठ चुनने में स्वविवेक के इस्तेमाल पर बल देता है।
These valuable are views on Definition of No-Confidence | Meaning of Disbelief | Avishwas Ki Paribhasha
अविश्वास की परिभाषा | अविश्वास का अर्थ
मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।
Nice define 🙏🙏🙏
जिन्दगी ने इतना तो
सिखला ही दिया कि
विश्वास करने लायक
बहुत कम लोग बचे है ,
शायद कुछ कमी रही होगी ……
धुबता है सूरज एक नई किरण के लिए