पथ की परिभाषा | पथ का अर्थ
Definition of Path | Meaning of Way | Path Ki Paribhasha
“” पथ “”
“” जीवन की दिशा व दशा निर्धारित करने वाला कदम ही पथ कहलाता है। “‘
“” वास्तविकता के करीब लाने वाला निर्णायक कदम ही पथ कहलाता है। “”
“” आशंकाओं को निर्मूल करते हुए आशान्वित कार्य को कुशलता से निष्पादन करने की प्रकिया ही पथ है। “”
वैसे “” प “” से पूर्व आंकलन
“” थ “” से थम यानि विराम
“” जहां पूर्व आंकलन थम यानि विराम अवस्था गृहण करे तो वह भी तो पथ कहलाता है। “”
“” प “” से पूर्वानुमान
“” थ “” से थामना
“‘ पूर्वानुमान को थामना व नये के शुभारंभ का कारक बनना भी पथ ही है। “‘
सरल शब्दों में –
“” नये की शुरुआत हेतु सच्ची व वास्तविक सलाह पथ ही तो है। ””
“” सफर हेतु शुभ आशीर्वाद में सांकेतिक विचार विमर्श पथ ही है। “”
These valuable are views on Definition of Path | Meaning of Way | Path Ki Paribhasha.
पथ की परिभाषा | पथ का अर्थ
मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।
पथ तो ऐसा मार्ग है
जिस पर चले और
दुनिया में नाम हो …..
बाकी तो दुनिया गोल है
और घूमती भी है
सब टकराते घूम रहे हैं ।।।
Great Reply
Very nice Thoughts.
अति शोभनीय