Friday, April 26, 2024

Definition of Policy | नीति की परिभाषा

More articles

नीति की परिभाषा | नीति का अर्थ
Definition of Policy | Meaning of Ethics | Niti Ki Paribhasha

“” नीति “”

“” किसी कार्य को यथोचित समय पर सर्वोत्तम तरीके से संचालन करने की युक्ति ही नीति कहलाती है। “”

“” किसी क्षेत्र विशेष में योजनाबद्ध व समयानुकूल कार्य सम्पनता सिद्धांत ही नीति है। “”

“” किसी जगह पर कार्य विशेष को समय रहते सम्पूर्णता हेतु नियम निर्धारण करना ही नीति कहलाती है। “”

सामान्य परिप्रेक्ष्य में –

वैसे “” न “” से नियमित नियम
“” त “” से तरजीह

“” नियमित नियम को तरजीह देना ही नीति कहा जाता है। “”

वैसे “” न “” से नियमावली का नियमन
“” त “” से तफसील

“” नियमावली के नियमन की तफसील ही नीति कहलाती है। ‘”

मानस की विचारधारा में –

“” तय सिद्धांतों पर जीवन का निर्वहन करना भी तो नीति ही है। “”

“” लक्ष्य की साध्यता में वचनबद्ध नियमानुरूप आचरण ही नीति कहलाता है। “”

“” कार्य संचालन में दक्षता के अनुरूप सुनियोजित विधि विधान ही नीति कहलाता है। “”

“‘ नीति युक्त जीवन सदैव समृद्धशाली व यशस्वी बनाता है अतः सोच समझकर सिद्धान्तों का निर्माण या चयन करना चाहिये। “”

These valuable are views on Definition of Policy | Meaning of Ethics | Niti Ki Paribhasha
नीति की परिभाषा | नीति का अर्थ

मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।

1 COMMENT

Subscribe
Notify of
guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Sanjay Nimiwal
Sanjay
1 year ago

सुन्दर व्याख्या 👌🙏

नीति और कर्म साफ रखो,
फिर देखो…
समय तुम्हारे दरवाजे पर,
पहरेदार की तरह काम करेगा ।।

Latest