“” सत्ता की परिभाषा “” या “” सत्ता का अर्थ “”
“” Definition of Power “” Or “” Meaning of Authority “”
“” सत्ता “”
“” कर्त्तव्य व अधिकारों को नियमबद्ध करने की संचालन शक्ति ही सत्ता है। “”
“” प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से आपके क्रियाकलापों में दखल देने का अधिकार रखे वह ही सत्ता है। “”
वैसे “” स “” से संचालन जहां अधिकार क्षेत्र का हिस्सा हो,
वहाँ निरंकुश या पक्षपाती बनना या कहना आम धारणा के विषय क्षेत्र में आ ही जाते हैं;
“” त् “” से तार्किक जहां विषय वस्तु को जानने ,समझने व कार्य की सम्पूर्ण प्रक्रिया में हो,
वहाँ सूझबूझ के साथ बुद्धिमत्ता का वास्तविक परिचय होता है ;
“” त “” से तन्मयता जहां कार्यव्यवहार शैली का अभिन्न अंग हो,
वहाँ कार्यकुशलता का उच्च स्तरीय प्रदर्शन होना स्वभाविक होता है;
“” वैसे संचालन जहां तार्किक हो,
वहाँ तन्मयता से निर्वहन ही उसे सत्ता कहलवाती है। “”
सत्ता कभी भी मनमोहक, निरकुंश या क्रूर नहीं होती वह सिर्फ विचारशक्ति या नियमों की गुलाम होती है।
सत्तासीन की अभिलाषा यानि इरादा या कार्यं निर्वहन का तरीका इनमें से आपको क्या पसन्द नहीं।
– तरीका फिर भी बदलवाया जा सकता है।
– इरादे तो कभी भी बदलते ही नहीं उनमें समय व स्थान की परिस्थितिवश हल्का सा परिवर्तन सोचा जा सकता है।
इसीलिये विचारमंथन पर अग्रसर रहना ही सहज, सरल व स्पष्ट का चुनाव है जो सदैव सर्वकल्याण का द्योतक भी है और “” मानस “‘ की विचारधारा भी।
मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।
स्वयं की सत्ता एक सत्ताधारी हूँ,
और बैठने को तख्त नहीं है।।
सुने दो मुझको भी बारीकी से,
ऐसा अब कोई शख्स नहीं है।।।