Saturday, July 27, 2024

Definition of Rakshabandhan | रक्षाबंधन की परिभाषा

More articles

रक्षाबंधन की परिभाषा | रक्षाबंधन क्या है
Definition of Rakshabandhan | Meaning of Rakshabandhan | Rakshabandhan Ki Paribhasha

“” रक्षाबंधन “”

“” किसी प्राणी द्वारा स्वयं के आत्मसम्मान व अस्तित्व की रक्षा के साथ उदारता, करूणा व प्रेम के लिए सामर्थ्यवान से आकांक्षित होने पर संकल्प व वचनबद्धता का अहसास ही रक्षाबंधन है। “”

“” आज रक्षाबंधन केवल भाई बहिन के एक दूसरे प्रति समर्पण व प्यार भरे रिश्ते का ही प्रतीक बनकर रह गया है। “”

””” आओ इसे असहाय, कमजोर, बेबस, लाचार प्राणियों के आत्मसम्मान व स्वाभिमान की समुचित रक्षा एवं सहयोग और उनके प्रति करुणा , दया व प्रेम का प्रतीक बनायें। “””

“” कट्टरपंथी विचारधारा में धार्मिक उन्माद और ऊपर से रूढ़िवादी, वर्चस्व व हकूमत की संकीर्ण लालसा सुदृढ,स्वस्थ एवं प्रगतिशील समाज मे एक विघटन, विध्वंस व हिंसा की अदृश्य , भयानक व पीड़ादायीं चिंगारी भर है।””

इसका ताजा उदाहरण हाल फिलहाल के घटनाक्रम इसको उजागर करते हैं।

मानवता का पोषक हिंसा, दहशत या आतंक के पर्याय कभी नहीं हो सकते।

प्रेम, सद्भाव व सहयोग ही प्रकृति के सर्वश्रेष्ठ उपहार हैं जिसकी छाँव में मानवीय मूल्यों की स्थापना या सरंक्षण सम्भव है।

These valuable are views on Definition of Rakshabandhan | Meaning of Rakshabandhan | Rakshabandhan Ki Paribhasha
रक्षाबंधन की परिभाषा | रक्षाबंधन क्या है

मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – प्रेम की सरंचना में शिक्षा, समानता व स्वावलंबन की सार्थक पहल का हिस्सा बनना।

3 COMMENTS

Subscribe
Notify of
guest
3 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Sanjay Nimiwal
Sanjay
1 year ago

🙏👌🙏

सभी जीवों के प्रति समर्पण व प्रेमभाव ही रक्षाबंधन है।।।

Radha Krishan
Member
10 months ago

जहाँ आपसे प्रेम रखने वाला प्रत्येक जीव अपने आपको सुरक्षित महसूस करे,यही रक्षा का बंधन है।पर आपने जिस रूप में इसे परिभाषित किया है,वह अतुलनीय है☺️

Devender
Davander Kumar
10 months ago

कट्टरपंथी विचारधारा………. चिंगारी भर है।।
शानदार लेखन, अति उत्तम।

Latest