Tuesday, October 3, 2023

Definition of Rakshabandhan | रक्षाबंधन की परिभाषा

More articles

रक्षाबंधन की परिभाषा | रक्षाबंधन क्या है
Definition of Rakshabandhan | Meaning of Rakshabandhan | Rakshabandhan Ki Paribhasha

“” रक्षाबंधन “”

“” किसी प्राणी द्वारा स्वयं के आत्मसम्मान व अस्तित्व की रक्षा के साथ उदारता, करूणा व प्रेम के लिए सामर्थ्यवान से आकांक्षित होने पर संकल्प व वचनबद्धता का अहसास ही रक्षाबंधन है। “”

“” आज रक्षाबंधन केवल भाई बहिन के एक दूसरे प्रति समर्पण व प्यार भरे रिश्ते का ही प्रतीक बनकर रह गया है। “”

””” आओ इसे असहाय, कमजोर, बेबस, लाचार प्राणियों के आत्मसम्मान व स्वाभिमान की समुचित रक्षा एवं सहयोग और उनके प्रति करुणा , दया व प्रेम का प्रतीक बनायें। “””

“” कट्टरपंथी विचारधारा में धार्मिक उन्माद और ऊपर से रूढ़िवादी, वर्चस्व व हकूमत की संकीर्ण लालसा सुदृढ,स्वस्थ एवं प्रगतिशील समाज मे एक विघटन, विध्वंस व हिंसा की अदृश्य , भयानक व पीड़ादायीं चिंगारी भर है।””

इसका ताजा उदाहरण हाल फिलहाल के घटनाक्रम इसको उजागर करते हैं।

मानवता का पोषक हिंसा, दहशत या आतंक के पर्याय कभी नहीं हो सकते।

प्रेम, सद्भाव व सहयोग ही प्रकृति के सर्वश्रेष्ठ उपहार हैं जिसकी छाँव में मानवीय मूल्यों की स्थापना या सरंक्षण सम्भव है।

These valuable are views on Definition of Rakshabandhan | Meaning of Rakshabandhan | Rakshabandhan Ki Paribhasha
रक्षाबंधन की परिभाषा | रक्षाबंधन क्या है

मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – प्रेम की सरंचना में शिक्षा, समानता व स्वावलंबन की सार्थक पहल का हिस्सा बनना।

3 COMMENTS

Subscribe
Notify of
guest
3 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Sanjay Nimiwal
Sanjay
3 months ago

🙏👌🙏

सभी जीवों के प्रति समर्पण व प्रेमभाव ही रक्षाबंधन है।।।

Radha Krishan
Member
1 month ago

जहाँ आपसे प्रेम रखने वाला प्रत्येक जीव अपने आपको सुरक्षित महसूस करे,यही रक्षा का बंधन है।पर आपने जिस रूप में इसे परिभाषित किया है,वह अतुलनीय है☺️

Devender
Davander Kumar
1 month ago

कट्टरपंथी विचारधारा………. चिंगारी भर है।।
शानदार लेखन, अति उत्तम।

Latest