स्वाभिमान की परिभाषा | स्वाभिमान क्या है
Definition of Self Respect | Meaning of Self Regard | Swabhiman Ki Paribhasha
“” स्वाभिमान “”
“‘ स्व पर अभिमान करना ही स्वाभिमान कहलाता है। “”
“” अपने सामर्थ्य पर ऐतबार करते हुए प्रदर्शन करना स्वाभिमान कहलाता है। “”
सामान्य परिप्रेक्ष्य में –
वैसे “” स् “” सक्षम
“” व “” से वैयक्तिकता
“” भ “” भरोसा
“” म “” से मौजूदगी
“” न “” से नाज
“” सक्षम वैयक्तिकता भरोसे के साथ मौजूदगी पर भी नाज करने लगे तो वहां स्वाभिमान झलकता है। “”
वैसे “” स् “” सामर्थ्यवान
“” व “” से व्यक्तित्व
“” भ “” से भरमार
“” म “” से महत्वत्ता / महत्ता
“” न “” से निरुत्तर / निःशब्द
“” सामर्थ्यवान व्यक्तित्व की भरमार हो और महत्ता के समक्ष अन्य को निःशब्द कर देना स्वाभिमान कहलाता है। “”
वैसे “” स् “” समर्थ / शक्तिशाली
“” व “” से व्यक्तिगत
“” भ “” से भागीदारी
“” म “” से महिमामंडन
“” न “” से नतमस्तक
“” समर्थ / शक्ति व्यक्तिगत रूप से भागीदारी दे व महिमामंडित भी हो औऱ जब औरों को नतमस्तक होने के लिए मजबूर कर दे तो वहां स्वाभिमान ही है। “”
मानस की विचारधारा में –
“” वजूद को तराशते हुए संघर्षरत प्रयास ही स्वाभिमान जगाते हैं। “”
“” अस्तित्व की पहचान में मेहनत जब आग की भट्टी में कुंदन बनाती है तो वहां स्वाभिमान भी पैदा होता है। “”
“” अपनी दक्षता जब तर्कयुक्ति में खरे उतरे और उस गरूर हो तो वहां यकीनन स्वाभिमान ही है। “”
“” स्वावलंबन वास्तविकता में आत्मबल का ही दूसरा नाम है। “”
These valuable are views on Definition of Self Respect | Meaning of Self Regard | Swabhiman Ki Paribhasha
स्वाभिमान की परिभाषा | स्वाभिमान क्या है
मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – सामाजिक व्यवहारिकता को सरल , स्पष्ट व पारदर्शिता के साथ रखने में अपनी भूमिका निर्वहन करना।
उत्कृष्ट व्याख्या
सुन्दर अभिव्यक्ति👌👌
वो अपने ही क्या…. ,
जिसकी वजह से स्वाभिमान ना हो ।।
और वो स्वाभिमान ही क्या…..,
जिसमें अपने ना हों ।।