Monday, March 20, 2023

“” कहानी का अर्थ “” या “” कहानी की परिभाषा “”

More articles

“” कहानी का अर्थ “” या “” कहानी की परिभाषा “”
“” Meaning of Description “” or “” Definition of Story “”

“”कहानी””

तन्हाई के लम्हे भी भीड़ में जिये ऐसे कि हम एक “”कहानी”” बनाते हैं ,
गुजर गये मलहम भी जो हमें घाव देकर फिर वे जख्म सरेबाजार दिखाते हैं ;

फूलों की मार से बनी लील अब हमें नहीं डराती जो ,
प्यार ने तोड़े जो सपनों के महल अब उसे दर्द ऐ दिल ही उठाते हैं ;

कहानी में “”क”” से किरदार मेहनत कर जहां कर्मयोगी बनते हैं ,
कार्यकुशलता हर पहलू को परख उसके पैमाने बनाते हैं ;

“”ह”” से हमसफ़र के साथ हर वक़्त अब जो जीने लगा ,
हाजिरजवाबी को अपनाकर अब फिर हमदर्द भी बन जाते हैं ;

“”न”” से नाटक जहां जीवन के रंगमंच पर रचा है ;
नोटंकी द्वारा एक रचनात्मक लेखन अब नाटककार जीवंत बनाते हैं ;

किरदार जब हमसफ़र के साथ जब नाटक दिखाने लगते हैं ,
तो हर लम्हें अब एक नई “” कहानी “” गुनगुनाने लगते हैं ;

मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।

1 COMMENT

guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Sanjay Nimiwal
Sanjay
6 months ago

सुन्दर परिभाषा….

कल्पना और हकीकत में फर्क होता है,

परन्तु हर कहानी का अर्थ जरूर होता है।

Latest