Saturday, September 14, 2024

Definition of Syllabus | पाठ्यक्रम की परिभाषा

More articles

पाठ्यक्रम की परिभाषा | पाठ्यक्रम क्या है
Definition of Syllabus | Meaning of Course | Pathyakram Ki Paribhasha
“” पाठ्यक्रम “”
“” अधिकृत पुस्तक द्वारा विषयवस्तु का  विधिवत व क्रमानुगत होने वाला पठन ही पाठ्यक्रम कहलाता है। “”
 “”  पूर्व में अधिसूचित क्रमबद्ध विषयवस्तु  जिसका किसी भी मान्यता प्राप्त पुस्तिका से अध्ययन हो तो वह पाठ्यक्रम कहलाता है। “”
वैसे मानस के अंदाज में –
“” प “” से पठन जहां पाठक के अंदाज को बयां करता हो,
वहाँ पुस्तकों का चयन बड़े ही इत्मीनान से होता है ;
“” ठ “” से ठहराव जहां जीवन की प्रवृत्ति का हिस्सा बनता हो,
वहाँ जल्दबाजी में निर्णय होने की प्रबलता शून्य हो जाती है ;
“” य “‘ से युक्तियुक्त जहां कार्य करने की दक्षता में शामिल हो,
वहाँ कार्यकुशलता व निपुणता में चार चाँद लग जाते हैं ;
“” क “” से कर्म जहां मानवीय मूल्यों की सर्वोच्च पराकाष्ठा में दर्ज हो,
वहाँ ईमानदारी और सत्यता मिलकर व्यक्तित्व को निखार देते हैं ;
“” र “” से रति जहां किसी भी प्रवृत्ति से जब होने लगे तो,
वहाँ प्रेम की परिभाषा के मायने ही बदलने लगते हैं ;
“” म “” से मध्यांतर जहां कार्य की प्रगति में होने लगे तो,
वहाँ कार्यकुशलता व परिणाम का प्रभावित होना लाजमी है।
“” वैसे पठन जहां ठहराव के साथ युक्तियुक्त भी हो तो,
वहाँ कर्म में रति के साथ साथ गति में मध्यांतर होना ही पाठ्यक्रम कहलाता है। “” 
माध्यमिक शिक्षा तक पाठ्यक्रम पढ़ना उचित भी है और समझदारी भी परन्तु उच्च शिक्षा में सिर्फ पाठ्यक्रम पढ़ना ज्ञान की परिपक्वता में कमी लाता है।
These valuable are views on Definition of Syllabus | Meaning of Course | Pathyakram Ki Paribhasha.
पाठ्यक्रम की परिभाषा | पाठ्यक्रम क्या है
मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य –  सामाजिक व्यवहारिकता को सरल , स्पष्ट व पारदर्शिता के साथ रखने में अपनी भूमिका निर्वहन करना।

1 COMMENT

Subscribe
Notify of
guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Sanjay Nimiwal
Sanjay
1 year ago

Nice🙏👌🙏

Dear life🙏

तूं एक बहुत अच्छी Teacher है,

पर जब भी Exam. लेती है….

Question out of syllabus ही पूछती है।।

Latest