Monday, March 20, 2023

“” लक्ष्य की परिभाषा ”” या “‘ लक्ष्य क्या है “”

More articles

“” लक्ष्य की परिभाषा ”” या “‘ लक्ष्य क्या है “”
“” Definition of Target “” or “” Meaning of Aim “‘

“” लक्ष्य “”

“” वह गंतव्य जहां जीवन ठहराव के साथ उल्लासित महसूस करता हो वह लक्ष्य है। “”

“” वह बिंदु जिसके इर्द गिर्द मानसिक सकून व अजेय होने का बोध प्राप्त हो लक्ष्य कहलाता है। “”

वैसे “” ल “” से लालसा जहां परवान चढ़ी,
वहाँ निर्णायात्मक या सकारात्मक या दोनों परिणाम दिखाई जरूर देते हैं ;
“” क्ष “” से क्षमता जहां अपने ही निर्णयों को सही साबित करने में लगने लगे ,
वहाँ प्रतिस्पर्धा का बढ़ना व हुनर का तराशा जाना लगभग तय हो जाता है ;

“” य “” से यथार्थ जहां विचारों की अभिव्यक्ति की प्राथमिकता में दर्ज हो ,
वहाँ जमीनी हकीकत से रूबरू होना लाज़मी हो जाता है;
वैसे “” लालसा का निज क्षमता द्वारा मार्गप्रशस्तीकरण व निश्चयबद्ध संघर्ष से परिवर्तित यथार्थ ही लक्ष्य कहलाता है। “”

मानस की विचारधारा के अंतर्गत लक्ष्य –

“” वह आकांक्षा जिसे हासिल करने हेतु सुनियोजित, निर्बाध व अथक परिश्रम की आवश्यकता पड़े तो वह निश्चित लक्ष्य ही है। “”

मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – समाज में शिक्षा, समानता व स्वावलंबन को पारिवारिक और सामाजिक प्राथमिक लक्ष्य बनाने में अग्रणीय भूमिका निभाना।

2 COMMENTS

guest
2 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Manas Shailja
Member
1 year ago

so real definition

Devender
Devender
1 year ago

मानस की विचारधारा शानदार लेखन कार्य सराहनीय।।

Latest