लक्ष्य की परिभाषा | लक्ष्य क्या है
Definition of Target | Meaning of Aim | Lakshya Ki Paribhasha
“” लक्ष्य “”
“” वह गंतव्य जहां जीवन ठहराव के साथ उल्लासित महसूस करता हो वह लक्ष्य है। “”
“” वह बिंदु जिसके इर्द गिर्द मानसिक सकून व अजेय होने का बोध प्राप्त हो लक्ष्य कहलाता है। “”
वैसे “” ल “” से लालसा जहां परवान चढ़ी,
वहाँ निर्णायात्मक या सकारात्मक या दोनों परिणाम दिखाई जरूर देते हैं ;
“” क्ष “” से क्षमता जहां अपने ही निर्णयों को सही साबित करने में लगने लगे ,
वहाँ प्रतिस्पर्धा का बढ़ना व हुनर का तराशा जाना लगभग तय हो जाता है ;
“” य “” से यथार्थ जहां विचारों की अभिव्यक्ति की प्राथमिकता में दर्ज हो ,
वहाँ जमीनी हकीकत से रूबरू होना लाज़मी हो जाता है;
वैसे “” लालसा का निज क्षमता द्वारा मार्गप्रशस्तीकरण व निश्चयबद्ध संघर्ष से परिवर्तित यथार्थ ही लक्ष्य कहलाता है। “”
मानस की विचारधारा के अंतर्गत लक्ष्य –
“” वह आकांक्षा जिसे हासिल करने हेतु सुनियोजित, निर्बाध व अथक परिश्रम की आवश्यकता पड़े तो वह निश्चित लक्ष्य ही है। “”
These valuable are views on Definition of Target | Meaning of Aim| Lakshya Ki Paribhasha
लक्ष्य की परिभाषा | लक्ष्य क्या है
मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – समाज में शिक्षा, समानता व स्वावलंबन को पारिवारिक और सामाजिक प्राथमिक लक्ष्य बनाने में अग्रणीय भूमिका निभाना।
so real definition
मानस की विचारधारा शानदार लेखन कार्य सराहनीय।।
बहुत सुन्दर 🙏🙏
लक्ष्य तो अर्जुन जैसा रखो,,,
पता नही मछली कब आँख खोल दे।।।