महिला की परिभाषा | महिला का अर्थ
Definition of Woman | Meaning of Woman | Mahila Ki Paribhasha
“” महिला “”
“” मानवीय जीवन में मातृत्व धारित मार्मिक हृदय शक्ति को महिला कहा जाता है। ”
“” मानवीय मूल्यों में भी मासूमियत व मर्यादा से ओतप्रोत जननी स्वरूप को महिला कहा जाता है। “”
वैसे “” म “” से मर्यादित जहां आचरण जीवन शैली का प्रमुख अंग हो,
वहाँ शालीनता , सदाचार व सात्विकता का होना लाज़मी है;
“” ह “” से हदें जहां किसी को बांध सकने में विफल हो,
वहाँ असीम दृढ़ इच्छा शक्ति के समक्ष असाध्य कुछ रहता नहीं है;
“” ल”” से ललकार जहां कार्यशैली की सर्वोच्च प्राथमिकता में दर्ज हो,
वहाँ अन्याय , असहयोग व अत्याचार की सहनशीलता में भी उपलब्धि हासिल करने का जज़्बा बना रहता है;
वैसे मर्यादित हदों के साथ जहां ललकार का हौंसला कायम होने के उपरांत भी,
हर्षोल्लास भरे हमसफ़र का दम्भ करने वाली यौवन प्रसू को महिला कहते हैं।
आज हमें महिला को सम्मान देने के साथ सहयोग व समर्थन प्रदान करने की विशेष आवश्यकता है।
नारीशक्ति के अद्म्य साहस, प्रेममयी व अद्भूत प्रेरणादायक स्वरूप को मेरा कोटि कोटि अभिनन्दन।
These valuable are views on Definition of Woman | Meaning of Woman | Mahila Ki Paribhasha
महिला की परिभाषा | महिला का अर्थ
मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – समाज में शिक्षा, समानता व स्वावलंबन के प्रचार प्रसार में अपनी भूमिका निर्वहन करना।
बहुत ही सुंदर अभिव्यक्ति
आभार
बहुत ही सुंदर
आधी आबादी को समर्पित
नारी शक्ति जिंदाबाद आप ने mg बहुत ही अच्छा लिखा है 🙏🙏🙏great 👌🏻👌🏻
Great post
बहुत सुन्दर चित्रण
Very nice thoughts
Very nice explanation dear
Mahila ke liye acha likha
अति उत्तम