कार्य की परिभाषा | कार्य क्या है
Definition of Work | Meaning of Task | Karya Ki Paribhasha
“” कार्य “”
“” मानसिक या शारीरिक शक्ति लगाकर जीविकोपार्जन या लाभांश हेतु प्रयत्न ही कार्य कहलाते हैं। “”
“” यथावत या ऐच्छिक स्थिति बदलाव हेतु किये गये अर्थिक यत्न ही कार्य कहलाते हैं। “‘
“” जीवन की सार्थकता में भरण पोषण यानि आत्मनिर्भरता हेतु किये जाने क्रियाकलाप ही कार्य कहलाते हैं। “”
सामान्य परिप्रेक्ष्य में –
वैसे “” क “” से क्रियाकलाप
“” र् “” से रचना
“” य “” से महत्वाकांक्षी
“” क्रियाकलाप जब रचना करें महत्वाकांक्षाओं की तो वे कार्य कहलाते हैं। “”
मानस की विचारधारा में –
“” जीवन के यथार्थ स्वरूप को जीवंत बनाने हेतु संघर्ष ही कार्य कहलाते हैं। “”
“” पुरुषार्थ को धरातलीय बनाने हेतु किये जाने वाले जोड़ तोड़ भी तो कार्य ही कहलाते हैं। “‘
—- “” स्वावलंबन के चरितार्थ हेतु सार्थक अर्थपूर्ण प्रयत्न ही कार्य कहलाते हैं। “” —-
“” प्राणित्व को अपना कार्य ईश्वरीय पूजा के समान मानकर करना चाहिए, इससे कार्य के प्रति समर्पण भी पैदा होगा और प्रेम की अनुभूति भी “”
These valuable are views on Definition of Work | Meaning of Task | Karya Ki Paribhasha
कार्य की परिभाषा | कार्य क्या है
मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – सामाजिक व्यवहारिकता को सरल , स्पष्ट व पारदर्शिता के साथ रखने में अपनी भूमिका निर्वहन करना।
अभीष्ट
🙏👌🙏
जीवन में अधिकांश समस्याएं दो कारणों से होती है,
हम बिना सोचे समझे कार्य करते हैं,
या
हम बिना कार्य किए सोचते रहते हैं।।