Tuesday, September 30, 2025

Meaning of Believe in Luck | खुद से ज्यादा क़िस्मत पर यकीन

More articles

खुद से ज्यादा क़िस्मत पर यकीन | क़िस्मत पर यकीन का अर्थ
Meaning of Believe in Luck | Definition of Believe in Luck | Kismat Ki Paribhasha

Believe in Luck more than Yourself
| खुद से ज्यादा क़िस्मत पर यकीन |

जब किस्मत से हर रोज़ लड़ता चला गया,
वक़्त से अबूझ पहेली के रूप में कुछ न कुछ मिलता ही चला गया :
नाज़ था हमको अपने जो हुनर पर तुच्छ ही सही इनाम उसी का मिलता चला गया ,
मुश्किलों का सफर अभी शुरू ही कहाँ हुआ है जनाब वक़्त फिर यह कहकर चलता चला गया ;

अब आँधियों के साथ बवंडर भी हमने सामने खड़ा पाया ,
जज्बा जान हथेली पर रख हिम्मत को और बढ़ाता चला गया ;
सागर की खामोश लहरों ने भी प्रचण्ड स्वरूप धारण जब किया ,
जलजलों में भी बांध कफ़न और बन मांझी फिर पतवार लिये अकेले ही पार करने चलता चला गया ;

जब हमने और सम्भल कर लड़ने का फ़ैसला जो किया,
तब ईनाम में दृढ़ संकल्प व विश्वास धर्म खुश होकर आशीष में ही देता चला गया ;
फिर जो गरूर हुआ अपनी काबिलियत से ही सब हमने पाया,
मुद्दतों बाद लगता है मुझे कि खेल भी उसका और तरीका भी, मैं तो बस कठपुतली का किरदार निभाता चला गया |

These valuable are views on Meaning of Believe in Luck | Definition of Believe in Luck | Kismat Ki Paribhasha
खुद से ज्यादा क़िस्मत पर यकीन | क़िस्मत पर यकीन का अर्थ

मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना में स्वावलंबन के नियम को सामाजिक जीवन शैली में चिरतार्थ करवाने के लिए प्रयासरत रहना।

10 COMMENTS

  1. मेरे लिखने से अगर बदल जाती किस्मत,

    तो हिस्से में उसके सारा जहां लिख देता ।।।

  2. जो मज़ा ख़ुद की कमियों को सुधारने में है,

    वो मज़ा ओरो की गलियों निकालने में नही।

Leave a Reply to Amar Pal Singh Brar Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest